खेल

वेन रूनी ने पेशेवर फुटबॉल से लिया संन्यास,डर्बी काउंटी क्लब के मैनेजर बने

लंदन। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। रूनी अब डर्बी काउंटी फुटबॉल क्लब के मैनेजर बन गए हैं।

35 वर्षीय रूनी नवम्बर से ही क्लब के अंतरिम मैनेजनर थे लेकिन अब क्लब प्रबंधन ने उनके साथ ढाई साल का करार कर लिया है। क्लब के इस फैसले के बाद रूनी ने बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया है। रूनी ने इंग्लैंड के लिए 120 मैच खेले हैं और 53 गोल किए हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।


क्लब स्तर पर रूनी ने मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेला है और इस क्लब के लिए सबसे अधिक गोल किए हैं। मैनचेस्टर युनाइटेड से अलग होने के बाद वह थोड़े समय के लिए एवर्टन के लिए खेले और फिर मेजर लीग सॉकर के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद रूनी ने डर्बी काउंटी के साथ करार किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पड़ोसी देशों को भी सप्लाई करेंगे कोरोना का टीका : अनुराग ठाकुर

Sun Jan 17 , 2021
धर्मशाला। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट में भी अवसर तलाशे हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया मे सबसे कम है। अब हालात सुधर रहे हैं। देश में दो-दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार हुई हैं। आज पहले चरण में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के […]