खेल

यूएस ओपन: फाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका

न्यूयॉर्क। दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका अपने करियर में दूसरी बार यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एक कड़े सेमीफाइनल में अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 7-6, 3-6, 6-3 से हराया।

ब्रैडी ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गवाया था, और वे इसी आत्मविश्वास के साथ ओसाका के सामने उतरीं थीं। लेकिन 2018 की चैंपियन ओसाका ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाते हुए तीन सेट में इस मुकाबले को अपने नाम किया।

पहला सेट ओसाका ने टाई ब्रेक में जीता, जिसके बाद ब्रैडी ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में ओसाका ने 4-1 से बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अंत में सेट और मैच को 6-3 से अपने नाम किया।

ओसाका 2018 के बाद एक बार फिर से फ्लशिंग मीडोज में चैंपियन बनने के लिए उतरेंगी, जहां उनका सामना पूर्व नंबर एक बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा। अजारेंका ने सेमीफाइनल में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तनाव के कारण बिगड़ रही है सेहत, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Fri Sep 11 , 2020
आज कल के लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कुछ और मिले न मिले, ढेर सारा स्ट्रेस जरूर बिन मांगे मिल जाता है। खास बात यह है कि व्यक्ति को ये स्ट्रेस रोजमर्रा की एक्टिविटी की वजह से ही मिलता है। ऐसे में इस स्ट्रेस को दूर करने के लिए उपाय भी ऐसा होना चाहिए […]