खेल

अमेरिकी ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे अलेक्जेंडर ज्वेरेव,पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा सामना

न्यूयॉर्क। जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ज्वेरेव ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को शिकस्त दी। ज्वेरेव ने कोरिक को 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में प्रवेश किया। यह मुकाबला तीन घंटे 24 मिनट तक चला।

सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ज्वेरेव ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। वह पिछले 25 वर्षों में अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मनी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वर्ष 1995 में बोरिस बेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

सेमीफाइनल मुकाबले में अब ज्वेरेव का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा। पाब्लो ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 3-6, 7-6, 7-6, 0-6, 6-3 से हराकर दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला चार घंटे से भी अधिक समय तक चला।

बता दें कि पिछले 17 वर्षों में यह पहला मौका है जब पुरुष वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य कुचल दिया

Thu Sep 10 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार के फैसले और उनकी नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हैं। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य […]