विदेश

दादी का संदेश सुनकर US पायलट ने की हाईवे पर Emergency Landing

वॉशिंगटन (washington) ! अमेरिका (America) में एक व्यस्त हाईवे (Highway) पर US पायलट ने पिछले साल विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई थी। ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला जहां अमेरिकी में एक युवा पायलट ब्रॉक पीटर्स (brock peters) ने एटीसी (ATC) को संदेश भेजा, ‘मैंने पिछली सीट पर बैठी मेरी दादी को रोते हुए सुना है’। इसी संदेश के बाद उसने कैलिफोर्निया के हाईवे पर विमान को आपात स्थिति (Emergency Landing ) में उतार दिया।

मीडिया खबरों के अनुसार सोमवार को पायलट पीटर्स एक इंजन वाले विमान से अपने परिवार को कैलिफोर्निया में नदी किनारे बने म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर नाश्ते के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें डरावने हालात का सामना करना पड़ा। इसके कारण किशोर पायलट को सैन बर्नार्डिनो नेशनल फॉरेस्ट में दो लेन हाईवे के पास अपने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।



पीटर्स के हवाले से केसीबीएस/केसीएएल ने यह जानकारी दी। पीटर्स ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कहा कि मुझे दादी का शांत कराना है। उसने कहा कि उसे विमान को सुरक्षित रूप से नीचे लाना था और यह सुनिश्चित करना था कि विमान में सवार सब लोग ठीक रहें। एक रिपोर्ट में कहा है कि युवा पायलट पीटर्स को चार माह पहले ही पायलट का लाइसेंस मिला था। पीटर्स ने केसीबीएस/केसीएएल को बताया कि वह अगले सप्ताह फिर विमान उड़ाना शुरू करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीटर्स अपनी दादी और दो चचेरे भाइयों के साथ एपल वैली से रिवर साइड एयरपोर्ट जा रहे थे। तब यह घटना घटी। पीटर्स ने सीबीएस लॉस एंजिल्स को बताया कि वह और उनका परिवार नाश्ते के लिए जा रहे थे, तभी विमान में अजीब आवाज सुनाई दी। इसके बाद विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। पीटर्स ने कहा कि मुझे पता था कि ऐसे हालात में क्या करना चाहिए, इसलिए मैंने सुरक्षित आपात लैंडिंग करा दी।

Share:

Next Post

FD पर जमाकर्ताओं को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देगा PNB, GPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाओं (FD) पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी वृद्धि की है। बैंक ने अधिक जमा प्राप्त करने के लिए यह कदम उठाया है। नई दरें एक जनवरी, 2023 से लागू हैं। बैंक ने मंगलवार को कहा, दो करोड़ रुपये से कम की एक से तीन साल […]