विदेश

US Shooting: फ्लोरिडा में नस्लीय हमले में 3 लोगों की हत्या; बोस्टन में कई घायल

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में शनिवार को एक जनरल स्टोर (general store) में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Three people shot dead) कर दी गई। इसे नस्लीय हमला (racial attack) बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति भी मर चुका है। उन्होंने कहा कि नस्लीय हमले में हत्या करने का संदेह है, क्योंकि हमलावर अश्वेत लोगों से नफरत करता था।

पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्वेत हमलावर हमले के बाद खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच में मिले सबूत से पता चलता है कि हमलावर नफरत की विचारधारा से प्रभावित था, जो इस हमले का मुख्य कारण है। हालांकि, जैक्सनविले में इस हमले में कितने लोग घायल हुए, इसके बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है।


बोस्टन में परेड के दौरान गोलीबारी
वहीं, अमेरिका के बोस्टन में शनिवार सुबह प्रसिद्ध बोस्टन परेड (Famous Boston Parade) के दौरान गोलीबारी (Shooting) हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं। वहीं, गोलीबारी के कारण परेड को रोकना पड़ा। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। किसी को जान का खतरा नहीं है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बोस्टन पुलिस ने पहले बताया कि गोलीबारी जौवर्ट परेड के दौरान हुई, जो शहर के प्रमुख कैरेबियन कार्निवल (Caribbean Carnival) का हिस्सा है। हालांकि पुलिस आयुक्त माइकल कॉक्स ने बाद में स्पष्ट किया कि गोलीबारी परेड में नहीं बल्कि पास के इलाके में हुई। कॉक्स ने कहा कि गोलीबारी के कारण परेड रोक दी गई थी। हालांकि इसका आयोजन से कोई लेना-देना नहीं था।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने दूसरी बार जीता चुनाव
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा (Emmerson Mnangagwa) ने दूसरी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति नंगाग्वा को शनिवार को दूसरे और अंतिम कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। हालांकि उनकी सत्ताधारी पार्टी जेनयू-पीएफ (ZANU-PF) पर चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली करने के आरोप लगे हैं। राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के बाद, नंगाग्वा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेल्सन चमीसा (Nelson Chamisa) को हराने के साथ देश की सत्ता पर पकड़ मजबूत कर ली है। जिम्बाब्वे पिछले दो दशकों से विनाशकारी आर्थिक नीतियों का सामना कर रहा है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी चरम पर है।

पाकिस्तान में खाई में गिरी यात्री वैन, छह की मौत
पाकिस्तान के मानसेहरा में एक यात्री वैन के बेकाबू होकर खाई में गिर जाने से दो महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानसेहरा के जिला आपातकालीन अधिकारी ने कहा कि वैन बट्टग्राम से मानसेहरा की ओर जा रही थी। इस दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वैन खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि वैन में 13 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और खाई में से शवों और घायलों को बाहर निकाला।

युगांडा की सेना ने इस्लामी विद्रोही समूह के कमांडर को मार गिराया
युगांडा की सेना ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में आईएस से संबंधित विद्रोही गुट (एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज ‘एडीएफ’) के एक कमांडर फजुल को मार डाला है। कंपाला करीब 2 वर्षों से कांगो सेना के साथ आतंकियों का पीछा कर रहा है। यह गुट दो दशकों से अधिक समय से पूर्वी कांगो के जंगलों में है, जहां से वे कांगो के भीतर और कभी-कभी युगांडा में सीमा पार हमले करते हैं।

ब्रिटिश संग्रहालय के निदेशक का कलाकृतियों की चोरी पर इस्तीफा
ब्रिटेन की राजधानी के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक ब्रिटिश संग्रहालय में कृलाकृतियों की चोरी के बाद यहां के निदेशक हार्टविग फिशर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, शनिवार चुराई गई दो हजार कलाकृतियों में से कुछ बरामद कर ली गई हैं। इस संग्रहालय में भारत सहित अन्य जगहों की हजारों कलाकृतियां हैं। फिशर ने कहा, चोरी संबंधित आशंकाओं को लेकर दी गई चेतावनियों पर संग्रहालय उचित कदम नहीं उठा सका। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।

चीन ने ताइवान की ओर भेजे 32 विमान और नौ जंगी पोत
ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अमेरिका की ओर से ताइवान को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी देने के कुछ दिन बाद चीन ने द्वीप की ओर अपने दर्जनों विमान और जंगी पोत भेजे हैं। पिछले 24 घंटे की अवधि में पीएलए के 32 विमानों और नौसेना के नौ जहाजों देखा गया। ताइवान की सेना ने बताया कि इनमें से 20 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया या ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुस गए और इसके जवाब में ताइवान ने अपने विमान, जहाजों और मिसाइल को भी तैनात कर दिया।

Share:

Next Post

खाने के बाद होती है पेट में जलन की समस्या, हो सकते हैं ये कारण

Sun Aug 27 , 2023
नई‍ दिल्‍ली (New Dehli) । खाना खाने (Eating meals) के बाद जलन की समस्या एक आमबात (a common matter) है लेकिन यही समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो यह बड़ी बीमारी (Disease) का रूप भी ले सकती है. ये समस्‍या ज्यादातर (mostly) मिर्च मसाले खाने से हो जाती है. कुछ लोगों को जलन (Burning) की समस्या […]