img-fluid

Uttarakhand में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री हरक सिंह की 70 करोड़ की जमीन अटैच

January 23, 2025

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व वन मंत्री (Former Forest Minister) और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Congress leader Harak Singh Rawat) के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) (ED (Enforcement Directorate)) ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून (Dehradun) में स्थित उनकी 70 करोड़ रुपए की 101 बीघा जमीन को अटैच कर लिया।


इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रावत ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर देहरादून के सहसपुर में स्थित इस जमीन को हड़पने की साजिश रची थी, जिसके बाद ईडी ने 20 जनवरी को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत एक आदेश जारी होने के बाद 101 बीघा के इन दो भूखंडों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया।


ईडी ने बताया कि अटैच की गई जमीन की रजिस्टर्ड कीमत तो मात्र 6.56 करोड़ रुपए है, लेकिन इसका वर्तमान बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 64 वर्षीय रावत राज्य के पूर्व वन मंत्री हैं। उन्होंने 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। ईडी की कार्रवाई को लेकर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

धन शोधन का मामला उत्तराखंड पुलिस द्वारा रावत के करीबी सहयोगी बीरेंद्र सिंह कंडारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR से सामने आया है। ईडी ने दावा किया कि अदालत के जमीनों की बिक्री को रद्द करने के स्पष्ट आदेश के बावजूद, दिवंगत सुशीला रानी ने अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश करते हुए कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया (इन जमीनों के लिए) के नाम पर दो पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए) पंजीकृत की थीं।

धन शोधन का मामला उत्तराखंड पुलिस द्वारा रावत के करीबी सहयोगी बीरेंद्र सिंह कंडारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR से सामने आया है। ईडी ने दावा किया कि अदालत के जमीनों की बिक्री को रद्द करने के स्पष्ट आदेश के बावजूद, दिवंगत सुशीला रानी ने अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश करते हुए कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया (इन जमीनों के लिए) के नाम पर दो पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए) पंजीकृत की थीं।

एजेंसी ने कहा कि कंडारी ने ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ का उपयोग करके रावत की पत्नी दीप्ति रावत और लक्ष्मी राणा को मामूली राशि पर ये जमीनें बेच दीं, जो सरकारी राजस्व प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सर्किल दरों से बहुत कम थी। दीप्ति रावत द्वारा खरीदी गई जमीन अब दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (डीआईएमएस) का हिस्सा है, जिसे श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत संचालित किया जाता है।

दीप्ति रावत इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट का नियंत्रण हरक सिंह रावत के परिवार और दोस्तों द्वारा किया जाता है। इसमें कहा गया है, ‘दीप्ति रावत और लक्ष्मी राणा ने बीरेंद्र सिंह कंडारी, हरक सिंह रावत, दिवंगत सुशीला रानी और अन्य व्यक्तियों द्वारा रची गई साजिश के तहत उक्त भूमि को अपने नाम पर पंजीकृत कराने में कामयाबी हासिल की।’

Share:

दिल्ली में चुनावी जनसभा में नहीं पहुंच सके राहुल गांधी, तबीयत खराब, दो और रैलियां हो सकती हैं प्रभावित

Thu Jan 23 , 2025
नई दिल्‍ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अस्वस्थ होने ने कारण बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तावित जनसभा (Public meeting) को संबोधित नहीं कर सके। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के निकट प्रस्तावित इस जनसभा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved