देश

उत्तराखंड: चकराता में खाई में गिरी गाड़ी, 16 लोग थे सवार, 12 लोगों की मौत की आशंका

विकासनगर। उत्तराखंड के चकराता में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है। बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन में 16 लोग सवार थे। हादसे में 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है और चार लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मौतों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस-प्रशासन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, स्थानीय लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।

देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी रूरल स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

Share:

Next Post

मेरठ : एक्सीडेंट से बचने ITI छात्र ने बनाया यह खास चश्मा, नींद आने पर बजेगा अलार्म

Sun Oct 31 , 2021
मेरठ । सड़क हादसों (road accidents) में कमी लाने के लिए सरकार की ओर से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन हादसे रोकने में ये कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. अब मेरठ (Meerut) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के एक छात्र ने ऐसा चश्मा (goggle) तैयार करने का दावा किया है जो एक्सीडेंट […]