बड़ी खबर

उत्तराखंड: कैबिनेट ने आजीवन कारावास की अवधि 14 साल करने का ऐलान किया

देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल (uttarakhand cabinet) की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास (Life imprisonment) की अवधि 14 साल कर दी है। पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी।

इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा एक राहत की बात ये है कि पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकेगा। वहीं, बैठक में आगामी विधानसभा सत्र (upcoming assembly session) के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया। जिस पर तय हुआ कि सत्र में इस साल 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट लाया जाएगा।


ये हुए फैसले

  • लीसा उठान पर स्टाम्प ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत की।
  • रोडवेज वर्कशॉप पर बनेगी स्मार्ट सिटी ग्रीन बिल्डिंग।
  • सभी बस अड्डों की जमीन रोडवेज को दी जाएगी।
  • आरटीई के तहत प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर 1800 करीब किया गया।
  • जल निगम के ढांचे का पुनर्गठन होगा। एसई के 6 पद बढ़ाए गए।
Share:

Next Post

चंद्रमा पर पहुंच NASA का ओरियन कैप्सूल, लगा रहा चांद के चक्कर

Mon Nov 21 , 2022
नई दिल्ली: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के आर्टेमिस-1 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया ओरियन कैप्सूल सोमवार को चंद्रमा पर पहुंच गया. ह्यूस्टन में बैठे उड़ान नियंत्रकों को आधे घंटे के संचार ब्लैकआउट के कारण यह पता नहीं था कि क्या महत्वपूर्ण इंजन फायरिंग तब तक ठीक रही जब तक कि कैप्सूल चंद्रमा के पीछे […]