उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में वैक्‍सीन की कमी, लाइन में लगे लोगों में हुई मारपीट

उज्जैन। शहर में बुधवार को कोरोना का टीका (corona vaccine) लगवाने के लिए बनाए गए केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। टीके कम आए थे और लोग अधिक पहुंचे। इस कारण कुछ केंद्रों पर विवाद हुआ वहीं शा.उत्कृष्ट उमावि,माधवनगर में बनें टीकाकरण केंद्र (vaccination center) पर मारपीट हुई। मौके पर न तो पुलिस थी ओर ही वरिष्ठ अधिकारी। इसके चलते जमकर अफरातफरी मची।



बता दें कि मंगलवार रात्रि को टीकाकरण अधिकारी कल्याणी पाण्डे ने शहर में बुधवार को कोवीशिल्ड एवं को वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए निर्धारित केंद्रों की घोषणा की। लोग उस अनुसार केंद्रों पहुंचे। इस बीच बुधवार को श्रीमती पाण्डे ने करीब 8 बजे प्रेस नोट जारी कर दिया कि पहला डोज भी लगेगा। इस सूचना के सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई। टीका लगानेवाली टीमों का कहना था कि पहला व दूसरा डोज लगवाने लोग अधिक संख्या में आ गए, लेकिन वैक्सीन कम संख्या में पहुंचवाई गई। इसके कारण टोकन प्रणाली से पहले आओ,पहले लगवाओ का काम शुरू किया गया, लेकिन लोग पहले मैं के चक्कर में धक्का मुक्की करने लगे और विवाद शुरू हो गए। ये विवाद मारपीट में बदल गए। जितने वैक्सीन आए, उससे दो गुने लोग बगैर लगवाए वापस घर गए।

Share:

Next Post

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए भाजपा ने कराया पोल, जीतू पटवारी पहली पसंद

Wed Jul 7 , 2021
भोपाल। कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (After Kamal Nath, State Congress President) कौन होगा, इसे लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोल कराया है। इस पोल में सबसे अधिक 60 फीसदी लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) के रूप में जीतू पटवारी को चुना है। उनके बाद जयवर्धनसिंह और सज्जनसिंह वर्मा […]