बड़ी खबर

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को नमन


नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है।

श्री नायडू में शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा , ” देश के 74वें स्वाधीनता दिवस पर हमारी स्वतन्त्रता के लिए अपने वर्तमान का उत्सर्ग करने वाले क्रान्तिकारियों की पावन स्मृति को विनम्र नमन । उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लें, उनके सपनों का भारत बनाना हमारा दायित्व है।”

उन्होंने देशवासियों को 74वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्मरण रहे कि स्वतन्त्रता आन्दोलन के आदर्शों का पालन हमारा संवैधानिक कर्तव्य है।राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा आत्म निर्भरता के पवित्र संकल्प को सिद्ध करें।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं अपेक्षा करता हूं कि आज के दिन स्वाधीनता आंदोलन के विषय में कुछ न कुछ अवश्य अध्ययन करें तथा निजी स्तर पर ही कोई सामुदायिक कार्य करें। ” .

 

Share:

Next Post

आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प करें : गृहमंत्री अमित शाह

Sat Aug 15 , 2020
नयी दिल्ली । केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि देशवासी इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प लें। उल्‍लेखनीय है कि देश शनिवार को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ‘स्वतंत्रता […]