इंदौर न्यूज़ (Indore News)

11 ट्वीट कर पीडि़त महिला ने मांगा शिवराज से न्याय

  • एफआईआरर दर्ज होने के बावजूद महिलाओं को डरा-धमका रहे हैं
  • अपराधी … मामला सम्पत्ति और अवैध कब्जे का

इंदौर। एक तरफ शासन-प्रशासन भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर प्रशासन द्वारा जिस तरह के न्याय दिलवाया, उसकी पहले इंदौर और भोपाल पहुंचकर भी दिल खोलकर तारीफ की है। यहां तक कि वीडियो कान्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से प्रजेंटेशन भी करवाया, ताकि प्रदेशभर के कलेक्टर इसी तर्ज पर भूखंड पीडि़तों को न्याय दिलवा सकें। दूसरी तरफ अभी भी थानों में एफआईआर होने के बावजूद सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे करने वाले डराने-धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। चंद्र नगर निवासी बुजुर्ग विधवा हीराबाई रघुवंशी की सम्पत्ति पर भी किराएदार ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसको लेकर उनकी बहू ने मुख्यमंत्री को 11 ट्वीट कर न्याय मांगा।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन दिनों पूरे फॉम में हैं और लगातार हर तरह के माफियाओं को नैस्तनाबूत करने की घोषणा भी कर रहे हैं। हालांकि इंदौर पुलिस-प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसके चलते हजारों पीडि़तों को राहत भी मिलने लगी। लेकिन अभी भी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे से लेकर अन्य मामलों में संबंधित थानों द्वारा पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा ही मामला चंद्र नगर का सामने आया, जिसमें पिछले दिनों एसपी आशुतोष बागड़ी ने थाने पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। मनीराम पिता कुंजविहारी और नवीन पिता कुंजविहारी नामक किराएदारों ने श्रीमती हीराबाई रघुवंशी और उनकी बहू ममता रघुवंशी के मकान और दुकान की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया, जो किराए पर दी गई थी। पिछले दिनों अग्निबाण ने भी इस मामले को उजागर किया था, लेकिन विजय नगर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोई पहल नहीं की। उल्टा एफआईआर दर्ज होने के बाद मनीराम और उसके पुत्र नवीन द्वारा अब महिलाओं को डराया-धमकाया जा रहा है और एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते कल पीडि़त महिला और बुजुर्ग विधवा की बहू ममता रघुवंशी ने एक-एक कर 11 ट्वीट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को किए, जिसमें उन्होंने एफआईआर के बावजूद बेखौफ होकर शिकायत वापस लेने की धमकी देने सहित अन्य अन्य जानकारी दी गई है। इन ट्वीटों में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि हम महिलाओं की रक्षा की जाए और उन्हें न्याय मिले। मुख्यमंत्री जी आप कहते हो कि बेखौफ रहो, लेकिन एफआईआर के बाद भी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई..? आपसे न्याय की उम्मीद है, कहीं ऐसा ना हो कि अपराधियों के डर से हमें इंदौर ही छोडऩा पड़े। महिलाओं की अधिकारों का हनन व अन्याय हो रहा है। आप अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवाकर हमें इंसाफ दिलवाएं। किराए पर दी गई तीन दुकानों के बदले इन आरोपियों द्वारा 20 लाख रुपए की राशि अवैध रूप से इन महिलाओं से मांगी जा रही है। अब देखना यह है कि इन ट्वीट के बाद भी पुलिस जागती है या नहीं।


Share:

Next Post

भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने Madan Kaushik को दी उत्तराखंड की जिम्‍मेदारी

Fri Mar 12 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा(J P Nadda) ने मदन कौशिक (Madan Kaushik) को पार्टी की उत्तराखंड इकाई का अध्यक्ष (Uttarakhand unit president) नियुक्त किया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने आज जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। कौशिक को बंशीधर […]