विदेश

वियतनाम 18 सितम्‍बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने जा रहा

हनोई। वियतनाम में 18 सितम्‍बर यानी कि शुक्रवार से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होगा। दरअसल कोरोना महामारी के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिन्हें अब फिर से शुरू किया जा रहा है। हालांकि वो फ्लाइट्स जो राजनयिकों, विशेषज्ञों, प्रबंधकों, निवेशकों और उनके परिवारों के लिए आरक्षित हैं, उनमें पर्यटकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकारी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार वियतनाम के दो बड़े शहरों हनोई और हो चिन मिन्ह सिटी से दक्षिण कोरिया, जापान और चीन जाने वाली फ्लाइट्स हफ्तों के आधार पर चलेंगी। हालांकि कंबोडिया और लाओस से जुड़ी फलाइट्स का संचालन अगले हफ्ते से होगा।

इसके लिए अपनी यात्रा के पांच दिन पहले यात्री को अपनी रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसमें उसका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होना चाहिए। आने के बाद उनका फिर से टेस्ट होगा और क्वारनटीन (एकांतवास) में रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण वियतनाम में एक अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद हो गया था।

Share:

Next Post

मैक्सिको में 4,444 नए मामले, दुनिया में अबतक 945,051 मौतें

Thu Sep 17 , 2020
मैक्सिको | दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आतंक मचा रखा है। इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 30,030,920 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस […]