मनोरंजन

Liger के फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा ने किया पहला सोशल मीडिया पोस्ट, खुद को बताया ‘सिंगल प्लेयर’

मुंबई। तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म लाइगर ने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी। फिल्म के फ्लॉप होने से विजय को भी बड़ा झटका लगा था और उन्होंने लंबे समय से सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। अब काफी दिनों के बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की फोटो फैंस के साथ शेयर की है।

सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो में वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका कैप्शन लोगों का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर रहा है। एक्टर ने इस फोटो से साथ लिखा, ‘सिंगल प्लेयर।’ तस्वीर पोस्ट करने के कुछ मिनटों के भीतर ही उनके फैंस जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फिल्में हिट या फ्लॉप होती हैं। आप केवल एक हैं।’ एक फैन ने उन्हें वन मैन आर्मी कहा तो एक ने उन्हें “कम बैक स्ट्रॉन्ग वीडी” लिखकर प्रोत्साहित किया।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

बता दें कि विजय की लाइगर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत फीकी रही। फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाथ, करण जौहर और चार्मी कौर ने मिलकर किया था। फिल्म में अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन भी थीं। कथित तौर पर दुनिया भर में यह केवल 66.89 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी।

विजय का अगला प्रोजेक्ट तेलुगू फिल्म जन गण मन – जेजीएम है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन भी पुरी जगन्नाथ करने वाले हैं। हालांकि फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने की खबरों के बीच चार्मी ने एक ट्वीट कर इन बातों का खंड़न किया था।

Share:

Next Post

बेंगलुरु में बाढ़ और जलजमाव से निपटने का मिला हल, 700 अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्‍डोजर

Tue Sep 13 , 2022
बेंगलुरु । देश की सिलीकॉन वैली(Silicon Valley) कहलाने वाले बेंगलुरु में हालिया बाढ़ व जलजमाव का नगर निगम ने हल खोज लिया है। यूपी, असम के बाद अब बेंगलुरु में अलग समस्या से निपटने के लिए बुलडोजर (bulldozer) दौड़ेगा। शहर के सीवेज व जल निकासी सिस्टम के 700 स्थानों पर अतिक्रमण के कारण बाढ़ के […]