इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयवर्गीय का कद फिर बढ़ा, चुनाव समिति में मालवा-निमाड़ से एक ही नाम

प्रदेश स्तरीय समिति की घोषणा, कल चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में भोपाल में बैठक
इंदौर।  भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) का संगठन में एक बार फिर कद बढ़ा है। उन्हें प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन समिति (Election Management Committee) में लिया गया है। विजयवर्गीय के चुनाव संचालन (Election Operations) के अनुभव को देखते हुए सारे नेताओं को दरकिनार कर उन्हें यह जवाबदारी दी गई है।


पिछले दिनों बैठक लेने आए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) इस संबंध में दिशा-निर्देश दे गए थे और उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था और जल्द ही चुनाव प्रबंध से जुड़ी समितियों में नियुक्ति की जाना थी। चूंकि कल भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति की पहली बैठक भोपाल में होने जा रही है, उसके पहले ही सभी समितियां तय कर दी हैं और कल सभी को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के आने की खबर भी है, वहीं चुनाव प्रभारी भूपेन्द्रसिंह ( Election Incharge Bhupendra Singh) और अश्विनी वैष्णव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। वे आज इंदौर में जी-20 की बैठक में भाग लेने के बाद भोपाल रवाना हो जाएंगे। चुनाव प्रबंधन में मालवा-निमाड़ से केवल कैलाश विजयवर्गीय को ही समिति में शामिल किया गया है। उनके साथ सभी वरिष्ठ नाम हैं, जिसमें केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हैं। इंदौर या आसपास के जिलों से किसी भी नेता को चुनाव प्रबंधन समिति में तवज्जो नहीं मिली है, जबकि पिछले चुनाव में इंदौर से भी नेताओं को शामिल किया गया था। इसके अन्य 6 समितियों में भी इंदौर का एक भी नाम नहीं है। विजयवर्गीय को पार्टी कई प्रदेशों में भी चुनाव प्रभारी बनाकर भेज चुकी है। फिलहाल वे चुनावी प्रबंधन रणनीति को लेकर काम करेंगे। इसके साथ ही विजयवर्गीय को किसी संभाग की जवाबदारी दी जा सकती है।

Share:

Next Post

UP ATS का खुलासा: मरियम खान नाम से फर्जी आईडी बनाकर PUBG गेम खेला करती थी सीमा हैदर

Fri Jul 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider came to India from Pakistan) को लेकर अब एक और नई जानकारी सामने आई है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कभी भी अपनी पहचान सीमा हैदर नाम से सोशल मीडिया […]