जिले की खबरें

जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य स्वागत करेगा विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा

  • बैठक में रथ यात्रा में भव्यता प्रदान करने पर हुई चर्चा, स्टेच्यू चौराहे में होगा भव्य स्वागत..

रीवा। विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा ने विशेष बैठक का आयोजन गैलेक्सी होटल अमहिया में रखा गया, जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा एवम विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा का स्थापना दिवस को मनाने को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें भव्य स्वागत को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। कार्यक्रम हृदय स्थल घोड़ा चौराहा में रखा गया है। हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए व्यापारी भाइयों व श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया व महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर चर्चा व कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें चर्चा के दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी जी को प्रसाद में 56 भोग लगेगा, फूलो की वर्षा, आतिशबाजी ढोल नगाड़ों व भव्यमय आरती के साथ स्वागत किया जायेगा । प्रसाद वितरण में जगन्नाथ स्वामी का प्रसाद कड़ी भात, फल व दूध से बना मिश्रांबु शरबत वितरण किया जाएगा।


बैठक मे सभी वरिष्ठ पत्रकार भाइयों का अपार सहयोग मिला। विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओ के साथ बैठक सम्पन हुई जिसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे विंध्य व्यापारी महासंघ रीवा के अध्यक्ष नरेश काली, चंदीराम केसवानी, अशोक मंजानी’ पप्पू, महेश ठारवानी, अनिल बुधवानी,कमलेश सचदेव साधू मल माखीजा, अजय माधवानी, संदीप गुप्ता, सुधांशु पाठक, मनीष गहोई, राजेश वाधवानी, अनीस खान,अमित ठारवानी, मनीष आहूजा, रामेश्वर सोनी, अकरम खान, रोहित पाठक ‘बिल्लू’, अश्वनी वाधवानी, पिंटू सोनी, बाबू मोहनानी, हरपाल माखीजा, पंकज नारवानी, पवन चौरसिया, दिलीप ठारवानी, रमेश वाधवानी संदीप चेलवानी पप्पू वाधवानी,कमल कोटवानी जय गंगवानी राम मदनानी, बंटू रामचंदानी, अमित सासवानी, विजय ठारवानी, विजय लाहौरी, विनोद पठान, श्याम वाधवानी, दुल्ली वर्मा राम तनवानी, प्रतीक झामवानी राजा चौरसिया लोकचंद मोटवानी अमित माखीजा विनोद गुप्ता मौजूद रहे।

Share:

Next Post

इंदौर के पलासिया चौराहे पर बजरंगियों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Thu Jun 15 , 2023
बजरंग दल कार्यकर्ता पर दर्ज केस का विरोध करने पहुंचे बजरंगियों को लाठियों से धुना इंदौर, विजय मोदी। इंदौर में आज शाम पुलिस ने बजरंगियों की जमकर धुनाई कर डाली। कारण भी कोई बड़ा नहीं था, बजरंगी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता दर्ज हुए केस के मामले में और नशे के खिलाफ आवाज उठाने के […]