जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

MPEB Office में घुसकर मारपीट-तोडफ़ोड़

  • बिलहरी में वारदात, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत एमपीईबी कार्यालय के गेट पर रोजाना शराब पीने वाले दो तत्वों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने एमपीईबी कार्यालय में घुसकर वहां के चालक के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि वहां खड़े एक वाहन में तोडफ़ोड़ भी कर दी। अन्य कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी चालक युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि कजरवारा नई बस्ती निवासी शनि चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी वह ड्राईवरी करता है। उमेश महावर की गाड़ी एमपीईबी कार्यालय बिलहरी में लगी हुई है, जिसका वह चालक है। रात्रि 9 बजे से सुबह 8 बजे तक वह ड्यूटी पर कार्यालय में था।


शनि यादव उर्फ काकू व मोहित पासी आये दिन एमपीईबी कार्यालय गेट के पास खड़े होकर शराब पीते है, जिसने उसने कई मर्तबा मना किया। बीती रात जब वह कार्यालय पर था, दोनों कार्यालय के अंदर आ गये और उसे जातिगत रूप से अपमानित करते हुए कुर्सी से हमला कर मारपीट शुरु कर दी। जिससे उसके शरीर पर चोटे आ गई। अन्य कर्मियों ने बीच बचाव किया तो दोनों आरोपियों ने कार्यालय में खड़ी गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एलबी-0411 के कांच तोड़ दिये और भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने एसटीएससी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

Next Post

सरकार ने फैमिली पेंशन की सीमा बढ़ाई, अब मिलेगी 1.25 लाख मंथली पेंशन; जानिए नया नियम

Sun Sep 26 , 2021
नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए बड़ी खबर है. पति और पत्नी (husband and wife) दोनों ही केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employee) हैं और Central Civil Services (CCS-पेंशन), 1972 नियमों के तहत कवर हैं, तो उनकी मृत्यु होने पर उनके बच्चों को दो फैमिली पेंशन (family pension) मिल सकती है. इस पेंशन की […]