उत्तर प्रदेश देश

फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू का कहर, 32 बच्चों समेत 39 की मौत, CM योगी ने किया दौरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिनों में यहां 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फिरोजाबाद के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) यहां से मथुरा के लिए निकल गए.

जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग से निकले. उसके बाद हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 10 मिनट पर फिरोजाबाद पहुंचे. यहां से सीएम योगी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती परिजनों के मरीजों से मुलाकात की. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में 15 मिनट तक रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मिलकर कहा कि इस वायरल में 32 मौत बच्चों की हुई है और 7 मौत बड़ों की हुई है. मैंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. यहां सुदामा नगर में आया हूं. यहां उनके परिवार से मिला हूं. इसमें पूरी तरह से जांच की जाएगी की मौत डेंगू से हुई है या कोई अन्य वजह है और जिसेने भी लापरवाही की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


फिरोजाबाद में सैकड़ों बच्चे प्रभावित
फिरोजाबाद में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में ज्यादातर इलाका आ गया है. सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी अब बुखार पीड़ित बच्चों को भर्ती कर दिया गया है. यहां बच्चों की मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. रविवार को भी 6 नई मौतें सामने आई. शनिवार को भी 6 बच्चों की मौत हुई थी.

कोरोना की तीसरी लहर नहीं
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रविवार को कहा कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है. ये सरासर गलत है. कोरोना की तीसरी लहर नहीं है. बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं. यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं. लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि ये कोरोना की तीसरी लहर है.

Share:

Next Post

बारिश के मौसम हो सकता है आंखों में इंफेक्‍शन का खतरा, इस तरह करें बचाव

Mon Aug 30 , 2021
बारिश का मौसम (Rainy Season) भले ही गरमी से राहत लेकर आता है लेकिन इसके साथ ही इस सीजन में कई मौसमी बीमारियों के शिकार होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश में नमी की वजह से कई तरह के संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा आंखों के […]