खेल

विराट कोहली ने MS धोनी का यह ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया, सचिन को पीछे छोड़ने से अब कुछ ही मैच पीछे

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में पारी और 141 रन से हरा दिया। भारत की जीत में यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा की शतकीय पारी साथ ही विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी जबकि गेंदबाजी में आर अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा। इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन इस जीत के साथ विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक ऑलटाइम बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने एमएस धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पहले टेस्ट मैच की जीत में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई और अब वो भारत की सर्वाधिक जीत का हिस्सा बनने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। यानी विराट कोहली भारत के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जो टीम इंडिया द्वारा जीते हुए मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं।


इससे पहले दूसरे नंबर पर एमएस धोनी थे जो अपने क्रिकेट करियर के दौरान 295 मैचों का हिस्सा रहे जिसे टीम इंडिया ने जीता था, लेकिन अब विराट कोहली 296 जीते हुए मैचों का हिस्सा बने और धोनी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। भारत द्वारा सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बनने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर उन 307 मैचों का हिस्सा रहे जिसे टीम इंडिया ने जीता था। वैसे कोहली अगर 12 मैच और जीत जाते हैं तो वो तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

एशिया के बाहर 250 पारियों में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
विराट कोहली के नाम पर क्रिकेट के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं और इनमें से एक है एशिया के बाहर 250 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन। भारत की तरफ से एशिया के बाहर 250 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम पर ही दर्ज है और उन्होंने इन पारियों में 10,722 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 10,130 रन के साथ सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में 10,094 रन के साथ राहुल द्रविड़ मौजूद हैं।

Share:

Next Post

‘संयुक्त विपक्ष का नेता सही समय पर सामने आएगा’, बेंगलुरु में बैठक से पहले बोले कांग्रेस नेता चिदंबरम

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्ली। सोमवार को संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु में तैयारियां चल रही हैं। उस बैठक में शामिल होने वाले शहर में विभिन्न नेताओं के पोस्टर लगाए गए। बैठक से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी की विपक्ष में एक खास स्थिति है और संयुक्त विपक्ष का नेता सही समय […]