बड़ी खबर

मणिपुर हिंसा पर आखिर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – कांग्रेस नेता जयराम रमेश


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर (On Manipur Violence) आखिर क्यों चुप हैं (Why is Silent) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ? रमेश ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में दो बार जानकारी ली है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर उन्‍होंने एक शब्द भी नहीं बोला, और न ही मुख्यमंत्री से बात की।


एक ट्वीट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को फोन करना तो दूर, मोदी ने विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से भी बात नहीं की। राज्य में जारी हिंसा के दौरान भीड़ ने मणिपुर में सिंह के घर को जला दिया था।

जयराम रमेश ने कहा, ”देश की राजधानी में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी ने पेरिस से दिल्ली के एलजी को फोन किया था। कल शाम वापस आने पर उन्‍होंने दोबारा दिल्‍ली का हाल जाना। लेकिन मणिपुर पर चिंता का एक भी शब्द नहीं बोला। सीएम को फोन करना तो दूर, क्या प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी एमओएस (विदेश मामले) से भी बात की?”

उन्होंने कहा कि पीएम का रवैया वास्तव में किसी भी सामान्य इंसान की समझ से परे है। मणिपुर में मई के पहले सप्ताह से बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और अल्पसंख्यक कुकी ईसाइयों के बीच चल रही झड़पों के कारण 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

Share:

Next Post

विराट कोहली ने MS धोनी का यह ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया, सचिन को पीछे छोड़ने से अब कुछ ही मैच पीछे

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में पारी और 141 रन से हरा दिया। भारत की जीत में यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा की शतकीय पारी साथ ही विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी जबकि गेंदबाजी में आर अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा। इस मैच में […]