खेल

‘विराट कोहली फैब 4 में रहने के लायक नहीं’, भारत के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्ली। विराट कोहली भले ही अपने बुरे दौर से निकलकर फिर से लय में आ गए हो लेकिन अभी भी उनकी आलोचनाएं हो रही हैं। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण है विराट कोहली का पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में प्रदर्शन। वनडे और टी20 में तो विराट ने कमाल की वापसी कर ली है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनके लिए ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें परेशानी का सबब बनी हुई हैं। यही कारण है कि अब भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को फैब 4 से बाहर करने तक की मांग कर दी है। साथ ही बाबर आजम को इस लिस्ट में शामिल करने पर भी उन्होंने जवाब दिया।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यह चौंकाने वाला बयान दिया और विराट कोहली को फैब-4 से बाहर करने की मांग उठा दी। उनके मुताबिक विराट अब लिस्ट में रहने के लायक नहीं हैं। वहीं उन्होंने बाबर आजम के लिए कहा कि अभी वह इस लिस्ट में शामिल होने के लायक नहीं हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बेबाक बयानबाजी से सभी को चौंका दिया है। वहीं विराट फैंस को उनका यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 के बाद से उनका औसत मात्र 29.69 का रहा है। यही कारण है कि उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


आकाश चोपड़ा कहा कि फैब फोर में केन विलियमसन और जो रूट की जगह पूरी तरह से बनती है और उन्हें लेकर किसी भी प्रकार का डाउट नहीं है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ का औसत 50 से ऊपर है और उनके शतकों की संख्या देखते हुए वह इस लिस्ट में पूरी तरह रहना डिजर्व करते हैं। वहीं कोहली की बात करें तो वह अब इस ग्रुप में रहने के लायक नहीं हैं। आप इस ग्रुप में बाबर आजम का नाम जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन फिर भी अभी उन्हें इंतजार करना होगा। अभी वह इस ग्रुप में शामिल होने लायक नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में आगे यह भी कहा कि, फैब 4 में फिलहाल तो केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ हैं, लेकिन विराट कोहली का ग्राफ गिरा है और अब वह फिसल गए हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि विराट कोहली इस ग्रुप में वापसी कर सकते हैं। मौजूदा समय में विराट टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से होगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वर्ल्ड कप के साल में विराट से आगामी सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Share:

Next Post

पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को फिर से खोलने का मुद्दा उठाया भाजपा ने

Sun Jul 9 , 2023
भुवनेश्वर । ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनाव (Odisha Assembly and Lok Sabha Elections) नजदीक आने के साथ (With Coming Closer), भाजपा (BJP) ने पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को (Ratna Bhandar of Puri Jagannath Temple) फिर से खोलने का मुद्दा उठाया (Raised the Issue of Reopening) । पुरी जगन्नाथ मंदिर का खजाना रत्न भंडार […]