खेल

Virat Kohli एक महीने के ब्रेक पर जाएंगे, क्या अंतिम मैच में खेल सकेंगे बड़ी पारी?


नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर अब तक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) तीसरे वनडे मैच कल खेला जाना है. अभी सीरीज 1-1 से बराबर है. ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 11 और 20 रन बनाए थे. इसके बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्हें आराम दिया गया था. अंतिम 2 मैच में वे 1 और 11 रन ही बना सके. फिर पहले वनडे में वे चोट के कारण नहीं खेल सके. दूसरे वनडे में 16 रन बनाकर आउट हुए.

विराट यानी अब तक इंग्लैंड में 25 रन तक नहीं पहुंच सके हैं. इसके बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाना है. दाेनों ही टीम में कोहली नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है. इस दौरान उन्हें लगभग एक महीने का ब्रेक मिलेगा. ऐसे में वे अंतिम मैच में लय हासिल करने की कोशिश करेंगे.


2022 की बात करें, तो विराट कोहली ने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 31 की औसत से 220 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट पारी है. वहीं 7 वनडे में 23 की औसत से 158 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. 65 रन बेस्ट स्कोर रहा है.

कोहली इस साल टी20 में कुल 100 रन भी नहीं बना सके हैं. उन्होंने 4 पारियों में 20 की औसत से 81 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. दूसरी ओर पिछले दिनों युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा ने टी20 में शतक जड़ा.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीती. अब वे वनडे सीरीज भी जीतना चाहेंगे. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता था. लेकिन दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने 100 रन से जीत हासिल करके शानदार वापसी की थी.

Share:

Next Post

बेटी ने दी प्रेरणा, तो पूरे देश में क्लेफ्ट केयर के लिए उठाया जिम्मा

Sat Jul 16 , 2022
कटे होंठ और तालू के अब तक हजारों बच्चों का कर चुके है नि:शुल्क इलाज इंदौर। जब बेटी (daughter) हुई तो उसके होंठ (lips) कटे हुए थे। इस समस्या के साथ पैदा हुई बेटी का इलाज हमने तो करा लिया और वह आज सफल महिला उद्यमी है, लेकिन बेटी ने कहा कि मेरे जैसे कई […]