देश राजनीति

वर्चुअल सभा पर दिलीप ने किया कटाक्ष, कहा : भाजपा का अनुसरण कर रही है तृणमूल

कोलकाता।‌ प्रदेश भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का तृणमूल कांग्रेस अनुसरण कर रही है और कभी भाजपा की वर्चुअल सभा का मजाक उड़ाने वाली तृणमूल कांग्रेस अब खुद ही वर्चुअल सभा कर रही है। घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर कई आरोप लगाये।

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा वर्चुअल सभा करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “खोखा बाबू” को वर्चुअल सभा में देख पाया। “खोखा बाबू” की वापसी हुई है। पिछले चार महीने तक कहां थे? अब पांच लाख वोलेंटियर को सेवा करने के लिए जुगाड़ कर रहे हैं।

सत्तारूढ़ दल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से कई परिवार को अभी एक तिरपाल तक नसीब नहीं हुआ है। उन्हें खाना नहीं मिल रहा है। उस समय उन्हें उनकी याद नहीं आयी थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने इस दौरान 25 लाख परिवार को चावल-दाल और 20 लाख परिवार को बना हुआ खाना बांटा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय भाजपा के कार्यकर्ता राहत सामग्री वितरित करने में लगे हुए थे, उस समय क्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लूटने में व्यस्त थे?

घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा का अनुसरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जो पहले करती है। तृणमूल उसका अनुसरण करती है। हमलोग जब वॉलिंटियर के माध्यम से घर-घर जाकर चावल और दाल पहुंचा रहे थे। सेवा कर रहे थे उस समय तृणमूल कहां थी? अब तृणमूल वोलेंटियर की बात कर रही है। दीदी को सब देर से समझ में आता है। अभिषेक की वर्चुअल सभा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जब वर्चुअल सभा की थी, दीदी उस समय हंस रही थीं।

उन्होंने कहा था कि करोड़ों रुपये खर्च कर भाजपा वर्चुअल रैली कर रही है। मोदी जी की रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटे उस समय भी उन्होंने मजाक उड़ाया था। अब उन्हें कोई समझाया है कि वर्चुअल सभा में खर्च नहीं होता। इसलिए अब तृणमूल कांग्रेस भी वर्चुअल सभा कर रही है। वास्तव में भाजपा को देखकर तृणमूल सीख रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संभालने में राज्य सरकार पूरी तरह से असफल रही है। फरवरी में मोदी जी ने मुख्यमंत्री को सतर्क किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कहा था कि दिल्ली के दंगे से ध्यान हटाने के लिए मोदी जी ऐसी बात बोल रहे हैं। अब दीदी को कोरोना की वास्तविक स्थिति समझ में आयी है। बंगाल में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गयी है और इसका परिणाम राज्य की जनता को भोगना पड़ रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

ट्वीटर ने फिर हटाया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट

Mon Jul 20 , 2020
वॉशिंगटन । ट्विटर ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई की है. इस बार उनके द्वारा रीट्वीट किए गए एक वीडियो को हटाया गया जिसमें अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क का संगीत शामिल था. ट्रंप के रीट्वीट किए गए इस वीडियो को मूल रूप से व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया […]