विदेश

ट्वीटर ने फिर हटाया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट


वॉशिंगटन । ट्विटर ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई की है. इस बार उनके द्वारा रीट्वीट किए गए एक वीडियो को हटाया गया जिसमें अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क का संगीत शामिल था. ट्रंप के रीट्वीट किए गए इस वीडियो को मूल रूप से व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया निदेशक डैन स्काविनो ने पोस्ट किया था.

बैंड द्वारा डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत नोटिस भेजे जाने के बाद इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने वीडियो को हटा दिया. ट्विटर ने कहा, “कॉपीराइट ओनर के किए गए एक रिपोर्ट की जवाबी कार्रवाई में इस वीडियो को हटा दिया गया है.” वहीं, बतादें कि इस महीने की शुरुआत में ट्विटर ने ट्रंप द्वारा ट्वीट की गई एक तस्वीर को यह कहते हुए हटाया था कि इसने उनकी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन किया है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में साल 2015 में द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा ली गई एक तस्वीर के मीम को शेयर किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तस्वीर के साथ लिखा था, “असल में वे मेरे पीछे नहीं हैं, वे आपके पीछे हैं. मैं बस इस रास्ते पर हूं.” न्यूयॉर्क टाइम्स के शिकायत किए जाने पर ट्विटर ने इस तस्वीर को हटा दिया था.

गौरतलब है कि पिछले ही महीने में ट्विटर ने ट्रंप के एक ट्वीट को यह कहते हुए फ्लैग कर दिया कि यह हिंसा को बढ़ावा देने संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है. उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मिनीपोलिस में जारी हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में कहा था कि अगर प्रदर्शनकारी वॉशिंगटन डीसी में स्वायत्त क्षेत्र (खुद का शासन) तैयार करने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें कठोर बल का सामना करना होगा.

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jul 20 , 2020
20 जुलाई 2020   1. घेरदार है लहंगा उसका, एक टांग से रहे खड़ी। सबको उसी की इच्छा होती, हो बरखा या धूप कड़ी। उत्तर. छतरी 2. छीलो तो छिलका नहीं, काटो तो गुठली नहीं। खाओ तो गूदा नहीं। उत्तर. बर्फ़ 3. हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़ी थी। लाला जी के बाग […]