मनोरंजन

देश के खिलाफ साजिश रचने वालों पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- कौन लोग हैं, जो नहीं चाहते…

डेस्क। पूरा देश इस वक्त आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। चाहे बच्चे हों या फिर बड़े, हर कोई सरकार की मुहीम ‘हर घर तिरंगा’ को सफल बनाने के लिए 15 अगस्त के मौके पर अपने घर में तिरंगा फहराने की योजना बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।

सुरक्षा बलों ने शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रॉसिंग के पास 25-30 किग्रा आईडीडी बरामद कर लिया। स्वतंत्रता दिवस पर कोई अनहोनी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए उधमपुर-कटरा रेलवे लिंक और उधमपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष डॉग स्क्वायड, सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को तैनात किया गया है। यात्रियों की चेकिंग और फ्रिस्किंग भी की जा रही है।


स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की साजिश रचने वालों पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फुंट पड़ा है। निर्देशक ने ट्वीट कर पूछा, “ऐसा क्यों है कि हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश के अधिकांश हिस्सों में रेड अलर्ट होता है? ये कौन लोग हैं जो नहीं चाहते कि हम अपनी आजादी का जश्न मनाएं?”

विवेक अग्निहोत्री ने 30 जुलाई को अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘यह समय मेरे लिए कुछ अच्छा सोचने का है। इसलिए कुछ समय के लिए ट्विटर को डीएक्टिवेट कर रहा हूं, जल्द ही मुलाकात होगी।’ बता दें कि आठ दिनों बाद ट्विटर पर वापसी करने के बाद यह विवेक अग्निहोत्री का पहला ट्वीट है।

Share:

Next Post

Bihar Political Crisis: बंगाल होते हुए महाराष्‍ट्र से बिहार पहुंचा राजनीति का "खेला"

Wed Aug 10 , 2022
पटना। पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ राजनीति का खेला धीरे-धीरे महाराष्‍ट्र से बिहार पहुंच गया है। कुलमिलाकर बिहार में चल रही भाजपा गठबंधन की सरकार का अंत हो गया है और नीतीश कुमार (CM Nitsih Kumar) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और अब महागठबंधन (Bihar Grand Alliance)के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. एक […]