टेक्‍नोलॉजी

Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत


Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को Vivo X60 सीरीज़ के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट भी दिया गया है। वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। जबकि कलर ऑप्शन भी दो मौजूद हैं। आपको बता दें, कंपनी ने वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन को पिछले साल दिसंबर में Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च के वक्त टीज़ किया था।

Vivo X60 Pro+ कीमत
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम + 12 जीबी स्टोरेज आता है। यह मॉडल सिंगल डार्क ब्लू कलर में मौजूद है। वहीं, फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) है, यह क्लासिक ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है। वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन की प्री-बुकिंग Vivo China स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है, वहीं ऑनलाइन माध्यम के लिए आप JD, Suning, और Tmall आदि का रूख कर सकते हैं।


Vivo ने फिलहाल Vivo X60 Pro+ की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।

Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एक्स60 प्रो प्लस एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। डिस्प्ले में HDR10 और HDR10+ सपोर्ट भी शामिल हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.57 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। कैमरा सेटअप में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.08 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास दिया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

वीवो ने वीवो एक्स60 प्रो प्लस के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 55 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 158.59×73.35×9.10mm और भार 190.6 ग्राम है।

Share:

Next Post

Mi Watch Lite भारत में जल्द होगी लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Sat Jan 23 , 2021
Mi Watch Lite को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। BIS लिस्टिंग से इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा मिला है। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले महीने इंटरनेशनल स्तर पर लॉन्च कर दी गई थी और अब लगता है यह जल्द […]