टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें आ गया Vivo का नया फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y21A को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Vivo Y21e को लॉन्च किया है। Vivo Y21A की डिजाइन भी कुछ दिन पहले लॉन्च हुए फोन जैसी है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Vivo Y21A फोन की कीमत
Vivo Y21A को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Vivo Y21A को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को सिर्फ एक ही रैम स्टोरेज (4GB+64GB) में पेश किया गया है।

Vivo Y21A स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21A में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन के रैम को भी 1 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y21A का कैमरा



वीवो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo Y21A की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5 और GPS मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 192 ग्राम है।

Share:

Next Post

CM योगी के निर्देश, यूपी में अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

Sat Jan 22 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने 30 जनवरी तक सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद (Schools and colleges closed) करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश […]