टेक्‍नोलॉजी

iPhone 14 और iPhone 14 प्रो मैक्स को सस्‍ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा दमदार ऑफर

नई दिल्ली (New Delhi ) । अगर आप भी कम कीमत में आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन पर अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 (Amazon Great Summer Sale 2023) सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में आईफोन की खरीद पर आप 35 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सेल में लेटेस्ट आईफोन iPhone 14 और iPhone 14 प्रो मैक्स पर बंपर छूट मिल रही है। आइए जानते हैं इस पूरे ऑफर के बारे में विस्तार से…

सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं iPhone 14
अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 में 79,900 रुपये कीमत के आईफोन 14 के 128 जीबी वेरियंट को 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 67,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। 256 जीबी वेरियंट को 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी 128 जीबी वेरियंट पर सीधे ही 12,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।


साथ ही फोन की खरीद पर कोटक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) भी मिल सकता है। फोन के साथ ईएमआई ऑप्शन भी है। सिर्फ इतना ही नहीं आईफोन 14 के साथ 21,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यानी आप पुराने फोन के बदले 20 हजार से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। ध्यान दें कि एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और कंपनी पर निर्भर करती है।

iPhone 14 प्रो मैक्स पर भी हैं ऑफर्स
iPhone 14 Pro Max को भी अमेजन सेल में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। 1,39,900 कीमत वाले इस फोन को सेल में 9 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ भी कोटक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) का लाभ लिया जा सकता है। आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ भी 21,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और आसान ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है।

Apple iPhone 14 और iPhone 14 प्रो मैक्स की स्पेसिफिकेशन
Apple iPhone 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक चिपसेट है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। एक लेंस अल्ट्रा वाइड है। फोन के साथ 5जी का भी सपोर्ट मिलता है।

वहीं iPhone 14 pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। iphone 14 pro प्रो A16 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। वहीं 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। iPhone 14 pro Max में ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट है।

Share:

Next Post

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में कई लोग घायल

Sun May 7 , 2023
चंडीगढ़ । पंजाब के पवित्र शहर (Holy City of Punjab) अमृतसर में (In Amritsar) स्वर्ण मंदिर के पास (Mear the Golden Temple) हेरिटेज स्ट्रीट पर (On Heritage Street) एक रेस्तरां में (In A Restaurant) हुए विस्फोट में (In an Explosion) कई लोग घायल हो गए (Many People were Injured) । हालांकि पुलिस का कहना है […]