बड़ी खबर

CM योगी के निर्देश, यूपी में अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने 30 जनवरी तक सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद (Schools and colleges closed) करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर स्कूल एवं कॉलेजों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर विचार के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।

Share:

Next Post

50MP कैमरे वाले Realme के इस दमदार फोन की सेल आज से शुरू, जानें कीमत व अन्‍य फीचर्स

Sat Jan 22 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए Realme 9i स्‍मार्टफोन को हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। Realme 9i की पहली सेल 25 जनवरी से होने वाली है, लेकिन उससे पहले 22 जनवरी को फोन को अर्ली एक्सेस में खरीदने का मौका मिलेगा। Realme 9i में स्नैपड्रैगन […]