नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में वज़ाहत खान (wazahat khan) को कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने गिरफ्तार (arrest) किया है। वज़ाहत खान वही व्यक्ति हैं, जिसने इन्फ्लुएंसर और लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, खान को एमहर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ गोल्फ ग्रीन थाना में मामला दर्ज था। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(1)(a), 299, 352 और 353(1)(c) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
कौन हैं वज़ाहत खान?
वज़ाहत खान ने “ऑपरेशन सिंदूर” पर शर्मिष्ठा पनोली की विवादास्पद पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत की थी। इस वीडियो में पनोली को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर चुप्पी साधे बॉलीवुड के मुस्लिम सितारों पर अपशब्द बोलते हुए सुना गया था। यह वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया।
हालांकि, अब वज़ाहत खान खुद गंभीर आरोपों में घिर गया है। शिकायतों के मुताबिक, खान ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं के खिलाफ आपत्तिजनक, भड़काऊ और अश्लील टिप्पणियां की थीं। बताया गया कि 1 जून से फरार चल रहे खान को कई समन देने के बावजूद उन्होंने नजरअंदाज़ किया, जिसके बाद पुलिस ने कई छापे मारे और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।
शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के बाद खान के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और उनके बेटे की जिंदगी खतरे में है। अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है, जहां शिकायतकर्ता खुद कानून के घेरे में आ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved