इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

फेसबुक पर फोटो शेयर कर करने वाला था सुसाइड

पुलिस के प्रयास से बची जान

इन्दौर। फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) पर फोटो अपलोड कर सुसाइड (Suicide) करने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस (Police) ने ढूंढ निकला और उसकी जान बचाई। बताते है कि वह पत्नी के मायके चले जाने से दुखी था।


फेसबुक और इंस्टाग्राम से पुलिस को पता चला कि सूर्यदेव नगर में डांस क्लास चलाने वाला एक युवक आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा है। उसने फोटो के साथ एक पोस्ट किया था। क्राइम ब्रांच ने तुरंत तकनीक के आधार पर उसका पता लगाया। इसके बाद एसीपी अन्नपूर्णा नीति दंडोतिया सक्रिय हुईं और टीम को उसके पते पर भेजा, लेकिन टीम जब वहां पहुची तो पता चला कि उसने घर बदल लिया है। इस पर पुलिस ने उसके मोबाइल के संपर्क से उसका नया पता निकाला और वहां पहुंच गई। इसके बाद लोगों औेर परिजनों की मदद से उसे कमरे से बाहर निकाला गया। बाद में एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ उसको समझाइश दी और ऐसा दोबारा न करने की बात कही, साथ ही उसके परिजनों को भी समझाइश दी गई। बताते है कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोडक़र मायके चली गई थी। इससे वह दुखी था। कल रात उसने फेसबुक पर फोटो शेयर किए थे कि वह आत्महत्या करने वाला है और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया है, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण युवक की जान बच गई। इसके पहले भी पुलिस कई लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी जान बचा चुकी है।

चार दिन जेल में रहा, घर आते ही लगाई फांसी


इन्दौर। चार दिन तक जेल में रहे युवक को जैसे ही उसका भतीजा जेल से छुड़वाकर रात को घर लेकर आया तो सुबह उसने फांसी लगा ली। युवक ने चोरी की एक गाड़ी खरीद ली थी। बताया जा रहा है कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि वह जो गाड़ी खरीद रहा है, वह चोरी की निकलेगी। चंदननगर ई-सेक्टर में रहने वाले 25 वर्षीय मिथुन पिता श्रवण ने घर में आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसके शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है। वह छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में एक गैरेज पर मैकेनिक था। करीब पांच दिन पहले खातेगांव पुलिस उसे लेने आई, पुलिस का कहना था कि तुमने जो गाड़ी खरीदी है, वह चोरी की है, पुलिस उसे पकडक़र ले गई और जेल भेज दिया। कल रात एक बजे भतीजा उसे छुड़ाकर इन्दौर लेकर आया था। जेल जाने के सदमे में उसने यह कदम उठाया होगा।

Share:

Next Post

पहली बार शिव पर चर्चा करेंगे पंडित मिश्रा

Sun Sep 10 , 2023
इंदौर के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के शहरों से भी भक्तों के आने की संभावना इन्दौर (Indore)। इंदौर ही नहीं पहली बार पूरे देश में भगवान शिव पर एक दिनी चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पर होने वाली इस चर्चा पर पंडित प्रदीप मिश्रा बात करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी […]