खेल

विराट, केएल राहुल, रोहित की इस शानदार तस्वीर पर वसीम जाफर का मीम वायरल, वाह मेरे करन-अर्जुन…

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय टीम (Indian team)के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट (Cricket)एक्सपर्ट वसीम जाफर सोशल मीडिया (social media)पर अपने मीम को लेकर काफी फेमस है। एक तरह वह मैच के बाद विश्लेषण करते हुए नजर आते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनका नटखट अंदाज देखने को मिलता है। गुरुवार रात इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच के बाद रोहित शर्मा ने शतकवीर विराट कोहली और केएल राहुल को गले लगाया। इस शानदार पल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। मगर इस तस्वीर को जाफर ने अपने ही अंदाज में पोस्ट किया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित, राहुल और कोहली की इस तस्वीर के साथ बॉलीवुड फिल्म करन-अर्जुन की तस्वीर पोस्ट की है। फैंस जाफर का यह मीम देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।


केएल राहुल ना हो पाते तो कोहली नहीं जड़ पाते शतक

विराट कोहली का शतक पूरा कराने में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। भारतीय पारी के 38.4वें ओवर तक टीम ने 3 विकेट खोकर 231 रन बना थे तब टीम को जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी। विराट कोहली 78 गेंद में 74 रन और राहुल 34 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने लगातार 19 गेंद खेली और नाबाद 103 रन बनाए, इस दौरान राहुल ने स्ट्राइक लेने से इनकार कर दिया था और कोहली को शतक पूरा करने के लिए कहा। राहुल अंत में 34 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी टीम स्पिरिट को देखने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली और केएल राहुल को गले लगाया।

कैसा रहा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने धाकड़ शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े, जैसे ही यह जोड़ी टूटी तो भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। बांग्लादेश इन झटकों के बाद रनों की रफ्तार ज्यादा नहीं बढ़ा पाया और निर्धारित 50 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 256 ही रन बना पाई। इस स्कोर का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए 48 रन ठोके, इस दौरान उन्हें शुभमन गिल का भी साथ मिला जिन्होंने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक ठोका। इन दोनों के आउट होने के बाद रन बनाने का जिम्मा किंग कोहली ने उठाया। कोहली ने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ते हुए भारत को महज 41.3 ओवर में जीत दिलाई। कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को है।

Share:

Next Post

MP: कांग्रेस ने दिमनी सीट से चौकाया, जानें नरेन्द्र तोमर के सामने किसे दिया टिकट!

Fri Oct 20 , 2023
भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) के लिए गुरुवार को 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इनमें तीन सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों (Candidates changed three seats) के नाम भी शामिल हैं. पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर (Ravindra Singh […]