चुनाव 2024 बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP: कांग्रेस ने दिमनी सीट से चौकाया, जानें नरेन्द्र तोमर के सामने किसे दिया टिकट!

भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) के लिए गुरुवार को 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इनमें तीन सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों (Candidates changed three seats) के नाम भी शामिल हैं. पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर (Ravindra Singh Tomar) का है, जो दिमनी विधानसभा सीट (Dimani assembly seat) पर केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को चुनौती देंगे. कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, दतिया से अवधेश नायक के स्थान पर राजेंद्र भारती को जगह मिली।


वहीं पिछोर विधानसभा सीट पर शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से शेखर चौधरी के स्थान पर नर्मदा प्रसाद प्रजापति को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने निवास विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ चैन सिंह वर्कड़े और सीधी से बीजेपी उम्मीदवार एवं सांसद रीति पाठक के खिलाफ ज्ञान सिंह को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी अब तक कुल 229 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

पहली लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के थे नाम
बता दें कि, कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत 69 विधायकों के नाम शामिल थे. वहीं टेलीविजन धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

Share:

Next Post

मोदी सरकार की कैंसर और डायबिटीज मरीजों को बड़ी राहत, दिल्ली एम्स में अब और 63 दवाइयां मिलेंगी मुफ्त

Fri Oct 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज करा रहे कैंसर और डायबिटीज (Cancer and Diabetes) सहित कई दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत देने जा रही है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मुफ्त दवाओं की सूची […]