बड़ी खबर

‘हमलोगों ने भ्रष्टाचारियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया’ – नीतीश कुमार


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दावा करते हुए कहा (Claimed that) कि हम लोगों ने इतने दिनों तक कभी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया (‘We have never Tolerated the Corrupt’) । इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वे क्या बोलते हैं, वही लोग जानें। नीतीश का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल में दिए गए उस बयान के बाद आया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नए तरीके का ध्रुवीकरण हो रहा है।


नीतीश ने शुक्रवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है? कोई किसी भ्रष्टाचारी को क्यों बचाएगा? खुद ही सोचना चाहिए । हमने तो इतने दिनों में कभी ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग केंद्र में हैं जो कुछ भी बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इधर उधर जो कुछ राज्यों में हो रहा है कहां से किसी को लाने का, वह न सोचें लोग।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नए तरीके का ध्रुवीकरण हो रहा है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं। संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि नीतीश की पार्टी जदयू लालू प्रसाद की पार्टी राजद से मिलकर बिहार में सरकार चला रही है।

Share:

Next Post

भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें, कीमत भी होगी बहुत कम

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली: महिंद्रा 8 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देगी. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है. […]