देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

हम समरसता के साथ करेंगे सबका सर्वांगीण विकासः मुख्यमंत्री चौहान

निवाड़ी/भोपाल। भाजपा ने हमेशा से समरसता की राजनीति की है। भाजपा विकास के लिए राजनीति में आई है। भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य है प्रदेश के लोगों का उत्थान और विकास। हम समरसता को लेकर काम कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के लिए आयोग का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण सहित सभी उत्थान की योजनाओं के प्रति हम प्रतिबद्ध है। अनुसूचित जाति और जनजाति के भाई बहनों को भी सर्वांगीण विकास के रास्ते पर लाने के लिए तमाम योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में विकास समागम कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही। इससे पहले उन्होंने विकास समागम कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।

कहा- जो वादे किए थे अब उन्हें पूरा करना है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने उपचुनाव के दौरान जो वादे किए थे अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। भाजपा वह पार्टी नहीं है, जो मतलब निकल गया तो गायब हो जाए। पहचाने नहीं, हम तो वे हैं जो वादा करते हैं तो उसे हर हाल में पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ कह रहे थे कि भाजपा ने पृथ्वीपुर की जनता को लूट लिया। क्या शिवराज सिंह चौहान लूटेरा है, जो उन्होंने पृथ्वीपुर को लूटा है। पृथ्वीपुर की जनता स्वाभिमान और शान से जीने वाली जनता है। वह एक समय भूखी रह लेगी, लेकिन अपनी शान को नीचा नहीं होने देगी। पृथ्वीपुर से डाकुओं के आतंक का खात्मा किया है और अब यहां पर विकास की गंगा बहाएंगे। यहां पर अब जनता का राज चलेगा, सबको न्याय मिलेगा। लोगों की सेवा होगी।

अच्छा काम करने वालों का होगा सम्मान
चौहान ने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से बेहतर कार्य करेगा उसको सम्मानित किया जाएगा, लेकिन जो अधिकारी-कर्मचारी गड़बड़ी करेगा उसको नौकरी करने लायक नहीं छोड़ा जाएगा। अब योजनाओं में गड़बड़ियां बिल्कुल नहीं चलेगी। उन्होंने मंच से अधिकारियों को कहा कि अब गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाए और उनका निराकरण किया जाएगा। इसके लिए कमिश्नर, कलेक्टर, विधायक एवं संगठन के पदाधिकारी भी साथ रहे। लोग छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आवेदन देते हैं। अब ऐसी समस्याओं का निराकरण उनके गांव में ही हो।

सबको मिलेगी रहने के लिए जमीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के नहीं रहेगा। हर व्यक्ति को रहने के लिए जमीन दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना बनाई गई है। इस योजना की शुरुआत जवाहरपुरा से हो रही है। इसमें ऐसे परिवार जो संयुक्त रूप से रह रहे हैं, लेकिन उनके पास छोटा सा मकान है और परिवार बड़ा है तो उस घर में रहने वाले हर परिवारों को प्लाट दिया जाएगा। इसमें वह अपना मकान बना सकेगा और अपने परिवार के साथ रह सकेगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को बिना मकान एवं प्लाट के नहीं रहने दिया जाएगा। हर व्यक्ति के पास खुद की जमीन होगी। भाजपा सरकार फिर से उन योजनाओं को शुरू कर रही है, जो कांग्रेस शासनकाल में बंद कर दी गई थी। अब किसी गरीब की दुर्घटना होने पर उसे दो लाख की मदद दी जाएगी और उसकी मौत पर परिवार को चार लाख की मदद दी जाएगी। किसी गरीब के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद भी शुरू की जा रही है।

भाजपा पृथ्वीपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध : विष्णुदत्त शर्मा
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पृथ्वीपुर में पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विधायक बनाने का उपचुनाव नहीं था यह चुनाव पृथ्वीपुर को भयमुक्त और विकासयुक्त बनाने का चुनाव था। यहां की जनता ने भाजपा को जिताकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। भाजपा ने जो कहा उसे साकार किया है। इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर पृथ्वीपुर में विकास का रिकार्ड बनायेंगे।

कमलनाथ लगातार कर रहे जनता का अपमान
शर्मा ने कहा कि कमलनाथ अहंकार में डूबे हुए हैं। वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता का अपमान कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा था रैगाँव की जनता बिकी नहीं बाकी बिक गए। पृथ्वीपुर की जनता से मैं पूछना चाहता हूं क्या पृथ्वीपुर की जनता बिकाऊ है। पृथ्वीपुर की जिस जनता ने शिशुपाल यादव को प्रचंड बहुमत देकर मुख्यमंत्री चौहान और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत किए हैं, कमलनाथ ने उस जनता का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने रैगांव में कहा था कि यह जीते नहीं बल्कि लूटा है, कमलनाथ जी आपको बताना चाहता हूं, हां हमने लूटा है। जिन गुंडों ने पृथ्वीपुर में अपराधीकरण बना कर रखा था उन गुंडों का अधिकार हमने लूटा है। मध्यप्रदेश की धरती पर अब अपराधी सिर नहीं उठा सकेंगे, क्योंकि यहां पर भाजपा और मुख्यमंत्री चौहान की सरकार है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड की जनता ने भाजपा को जिताया है लेकिन कमलनाथ उस जनता का अपमान कर रहे हैं। भाजपा का कार्यकर्ता और यहां की जनता कमलनाथ को जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने दी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर में आयोजित विकास समागम में कई सौगातें भी दीं। उन्होंने पृथ्वीपुर में सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की। यह स्कूल 18 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसी तरह सड़क निर्माण, जैरोन में नाला निर्माण, अंबेडकर भवन निर्माण, बस स्टैंड निर्माण, पृथ्वीपुर में राधा सागर तालाब का सौंदर्यीकरण, बिघौड़ा को तहसील बनानार, पृथ्वीपुर के तिराहा-चौराहा का सौंदर्यीकरण के अलावा कई गांवों में आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, खेल मैदान में समतलीकरण, जामनी नदी पर पुल निर्माण सहित कई अन्य सौगातों की घोषणा की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कृषि उत्पादन एवं निर्यात को बढ़ाने के लिए उठाएं ठोस कदम : शिवराज

Fri Nov 12 , 2021
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने (increasing agricultural production, ) के साथ निर्यात (exports) को भी बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। अधिक मुनाफा देने वाली फसलों के उत्पादन को विविधीकरण के […]