जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

हर दिन पहने अलग-अलग रंगों के कपड़े, होगी धन की बारिश और चमकेगी किस्मत

हरिद्वार: वेदों और शास्त्रों के अनुसार हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति को लाभ मिलता है. सप्ताह के 7 दिन अलग-अलग रंग के वस्त्र पहनने का विधान बताया गया है. धार्मिक परंपरा के अनुसार व्यक्ति को हर दिन वार और ग्रह के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए. ऐसे में सोमवार से लेकर रविवार तक अलग-अलग वस्त्र पहने जाते हैं. भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुसार वेदों और शास्त्रों में इसका वर्णन लिखा हुआ है.

दिन के अनुसार कपड़े पहने से जहां व्यक्ति को ऊर्जा मिलती है, वहीं माता लक्ष्मी के निमित कपड़े पहनने से उनपर धन की बरसात होती है. ऐसे ही न्याय के देवता शनि और राहु केतु भी उनसे प्रसन्न रहते है, साथ ही बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहती है. हर दिन अलग कपड़े पहनने के महत्व को लेकर ज्योतिषाचार्य बताया कि शास्त्रों के अनुसार हर दिन के अलग अलग रंग बताए गए हैं जिनसे लाभ होता है व्यक्ति को दिन के हिसाब से ही अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

सोमवार: सोमवार यानी चंद्रवार को व्यक्ति को श्वेत (सफेद) रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को काफी लाभ मिलता है. सोमवार को सफेद रंग के कपड़े पहनने से मन में शांति रहती है.

मंगलवार: व्यक्ति को मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के निमित्त वस्त्र पहनने से लाभ मिलता है. यदि व्यक्ति मंगलवार को मंगल ग्रह के निमित्त लाल रंग के वस्त्र पहनता है तो उन पर बजरंगबली की कृपा सदैव बनी रहती है. मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनने से बजरंगबली ज्ञान और बलवान का आशीर्वाद देते है.

बुधवार: बुधवार के दिन व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े पहनने से लाभ मिलेगा बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनने से उनकी वाणी अमृत तुल्य हो जाती है इसलिए बुधवार को हरे वस्त्र पहनने चाहिए.


गुरुवार: गुरुवार के दिन व्यक्ति को पीले रंग के वस्त्र पहनने से लाभ मिलता है गुरु बृहस्पति सभी ग्रहों के गुरु हैं इसलिए गुरुवार को उनके निमित्त पीले रंग के वस्त्र पहनने से उनकी कृपा सदैव बनी रहती है.

शुक्रवार: शुक्रवार के दिन व्यक्ति को किस रंग के वस्त्र धारण करनी चाहिए उसको लेकर बताते हैं कि गुरुवार माता लक्ष्मी का दिन है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से काफी लाभ होगा वही शुक्र ग्रह के निमित्त यदि व्यक्ति श्वेत यानी सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो उन्हें काफी लाभ होगा शुक्रवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है और उन पर धन की बरसात होती है.

शनिवार: वहीं शनिवार को लेकर बताते हैं कि इस दिन व्यक्ति को गहरे डार्क रंग दे कपड़े पहनने चाहिए शनिवार न्याय के देवता शनि देव का दिन होता है इसलिए इस दिन डार्क गहरे रंग के वस्त्र धारण करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है साथ ही राहु केतु भी के निमित्त गहरे वस्त्र पहनने से लाभ मिलता है. वह बताते है की शनिवार को काले रंग के कपड़े नही पहनने चाहिए.

रविवार: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि रविवार का दिन सूर्य ग्रह का दिन होता है. सूर्य देव सभी ग्रहों के देवता हैं, इसीलिए रविवार के दिन सूर्य देव के निमित्त लाल रंग के वस्त्र धारण करने से व्यक्ति का सब मंगल ही मंगल होता है. रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से व्यक्ति के मन में शांति सम्मान वैभव आदि प्राप्त होती है और सूर्य देव के साथ-साथ सभी ग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हर दिन के अनुसार अलग-अलग रंग के वस्त्र धारण करने का विधान बताया गया है. दिनों के हिसाब से कपड़े पहनने से व्यक्ति को काफी लाभ मिलता है, और इस नियम का पालन करने से व्यक्ति को सुख, शांति, वैभव, धन, दौलत, मान, सम्मान आदि प्राप्त होते हैं.

Share:

Next Post

दिग्गज पंजाबी और हिंदी फिल्म अभिनेता-सह-निर्देशक मंगल ढिल्लो का कैंसर से निधन

Sun Jun 11 , 2023
लुधियाना । दिग्गज पंजाबी और हिंदी फिल्म अभिनेता-सह-निर्देशक (Veteran Punjabi and Hindi Film Actor-Co-director) मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon) का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद (After A Long Battle with Cancer) निधन हो गया (Has Expired) । मंगल को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अंतिम संस्कार के बारे में अधिक […]