बड़ी खबर

Weather: दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार, अब और तीखे होंगे गर्मी के तेवर

नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर में सूरज की तपिश बढ़ती (rising heat of the sun) जा रही है। चिलचिलाती धूप (scorching sun) के कारण पारा चढ़ने लगा है। शुक्रवार को दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री (mercury touches 40 degrees ) से अधिक रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 41 डिग्री के पार (temperature above 41 degrees) दर्ज हुआ। शनिवार को भी सूरज आग बरसाएगा और लू के थपेड़े लगेंगे। गर्मी का सितम ऐसा रहेगा कि औसत अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, पंजाब में शुक्रवार को पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। सूरज की तपिश के कारण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। राज्य में फरीदकोट में सबसे अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अब गर्मी के तेवर और कड़े हो सकते हैं। मौसम का मिजाज ज्यादा गर्म हो जाएगा। विभाग ने शनिवार को तापमान 41 डिग्री रहने व लू चलने की संभावना जताई है। मौसम का यह मिजाज 18 अप्रैल तक बना रहेगा। हालांकि 18-19 व 20 अप्रैल को विभाग ने धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। जहां 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तापमान 40-41 डिग्री के बीच रहेगा जबकि 19 से 20 अप्रैल को तापमान 37-38 के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 16 अप्रैल से मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान लगाया है।


आज से लू चलने के आसार
मौसम विभाग ने आज लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, आज कुछ जगहों पर लू चलने के आसार हैं और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग ने 16 अप्रैल से तीन दिनों यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान तेज चमक के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है।

केरल में 2 से 4 डिग्री बढ़ सकता है पारा
वहीं, मौसम विभाग ने केरल में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केरल में गुरुवार को भी भीषण गर्मी महसूस की गई थी। आईएमडी के अनुसार, केरल के एर्नाकुलम, कन्नूर, पलक्कड़ और त्रिशूर जिलों में गुरुवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। आईएमडी ने आने वाले दिनों में भी लू चलने की चेतावनी जारी की है।

Share:

Next Post

भगोड़े मेहुल चौकसी को बिना आदेश के एंटीगुआ और बारबुडा से नहीं हटाया जा सकताः कोर्ट

Sat Apr 15 , 2023
रोसो (Rosso)। भारत (India) में पीएनबी बैंक घोटाले (PNB Bank scam) में आरोपी भगोड़ा मेहुल चौकसी (Fugitive Mehul Choksi ) एंटीगुआ (Antigua) में शरण लिए हुए है। इसको लेकर काफी प्रयास भी चल रहे हैं, इस बीच कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में भारत में वांछित हीरा […]