देश

इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज बारिश; गर्मी-उमस से भी राहत


नई दिल्ली: सोमवार दोपहर को आखिरकार मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दे दी, जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली है. झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. आईटीओ के पास से सामने आए वीडियो में लोग भीगने से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े हुए दिखाई दिए. वहीं, इंडिया गेट पर भी तेज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया.

दिल्ली में मॉनसून ने पिछले महीने 30 जून को एंट्री की थी, लेकिन उसके बाद से ज्यादा बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग (IMD) भी बारिश को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने में संघर्ष कर रहा है. एक्सपर्ट्स ने स्वीकार किया है कि सटीक पूर्वानुमान करना एक जटिल प्रक्रिया है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की है, जोकि काफी कम है. एक जून से मॉनसून का मौसम शुरू होने के बाद से 126.7 मिमी के सामान्य के मुकाबले 144.3 मिमी बारिश हुई है.


30 जून- 1 जुलाई को मौसम की पहली भारी बारिश के बाद IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. 1 जुलाई को शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को जारी किए अपडेट में कहा है कि नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ-वेस्ट, साउथ, ईस्ट दिल्ली और एनसीआर, रोहतक आदि इलाकों में अगले दो घंटों में बारिश होने जा रही है. इसके अलावा, चरखी दादरी, झज्जर, कसोली, रेवाड़ी (हरियाणा), देवबंद, शामली, खतौली (यूपी) आदि में भी बारिश होने जा रही.

महाराष्ट्र, गुजरात में बारिश का कहर
जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कम गतिविधियां देखने को मिल रही हैं तो दूसरी ओर महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. राज्य में मॉनसून की एंट्री के बाद से अब तक 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि गुजरात में 61 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात के कई राज्य बारिश की बाढ़ से डूब चुके हैं.

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर (On the Roof of the New Parliament House) 6.5 मीटर लंबे (6.5 M. Long) कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक (Bronze National Emblem) का अनावरण किया (Unveils) । वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के काम […]