विदेश

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस हैं पीएम की रेस में

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( British Prime Minister Boris Johnson) के साथ मुश्किलों का नाता छूटता नहीं दिखा और आखिरकार बोरिस जॉनसन (boris johnson) के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी में पीएम के लिए अब तक 11 दावेदार सामने आ चुके हैं। इनमें पूर्व वित्त मंत्री से लेकर मौजूदा वित्त मंत्री तक शामिल हैं। इसके अलावा कई नए चेहरों ने भी पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है। विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भी इसमें शामिल हो गई हैं।



आपको बता दें कि विदेशमंत्री लिज़ ट्रस ने बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की नेता के रूप में खुद की दावेदारी पेश की। 46 वर्षीय ट्रस ने रविवार शाम को डेली टेलीग्राफ अखबार में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास आगे बढ़ने का साफ विजन है और वहां पहुंचने के लिए अच्छा-खासा अनुभव भी।

बताया जा रहा है कि 46 साल की लिज ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस है वे साउथ वेस्ट नॉर्थफोक की सांसद हैं। लिज फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी हैं. इस समय काफी लोकप्रिय हैं. ट्रस दो साल इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं। पिछले साल उन्हें यूरोपियन यूनियन से बातचीत का अहम जिम्मा सौंपा गया था।

ब्रिटेन के सटोरियों के मुताबिक, पीएम पद के लिए अब तक जितने नामों ने उम्मीदवारी का ऐलान किया है, उनमें ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं। उन पर बाजार में इस वक्त 13/8 का भाव है। यानी ऋषि सुनक पर आठ पाउंड लगाने वाले को जीतने वाले पर 13 पाउंड मिल सकते हैं। उनके बाद अगला नाम पेनी मॉर्डेंट का है, जिन पर 11/2 का भाव है. यानी पेनी पर दो पाउंड लगाने वाले को उनके पीएम बनने पर 11 पाउंड तक जीतने का मौका है। सटोरियों की तीसरी पसंद लिज ट्रस हैं, जिन पर 13/2 का भाव है। इस लिस्ट में अगला नाम टॉम टुगेनढाट का है, जिन पर 9/1 का भाव है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां सुनक, ट्रस दो चर्चित नाम हैं, वहीं मॉर्डेंट और टुगेनढाट का नाम ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है।

Share:

Next Post

इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज बारिश; गर्मी-उमस से भी राहत

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली: सोमवार दोपहर को आखिरकार मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दे दी, जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली है. झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. आईटीओ के […]