देश

Weather: दिल्ली में 13 अप्रैल से बढ़ेगा तापमान! तेज गर्मी के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में न्यूनतम तापमान में शनिवार को काफी कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान (minimum temperature) सामान्य से छह डिग्री (six degrees below normal) तक कम रहा। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी (rise in maximum temperature) देखने को मिलेगी। आगामी 13 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, उस समय तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री था तो वहीं शनिवार को यह 14.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री कम रहा। मौसम विभाग का मानना है कि अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच ही बना रहेगा।


हवा धीमी होने के कारण फिर प्रदूषण खराब श्रेणी में पहुंचा
राजधानी में हवा की रफ्तार धीमी पड़ने से प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जहां दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 142 दर्ज किया गया तो वहीं शनिवार को यह 168 पर पहुंच गया। फिलहाल यह मध्यम श्रेणी में है, लेकिन आगामी 10 अप्रैल को यह खराब श्रेणी में जा सकता है।

द्वारका स्थित एनएसआईटी के समीप शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, आईटीओ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 रहा जो संतोषजनक माना जाता है। सफर के मुताबिक, दिल्ली में बीते 10 दिनों से प्रदूषण काफी कम रहा है। शनिवार को इसमें हल्की वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी यह मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।

Share:

Next Post

केरल में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23% के पार, मास्क हुआ जरूरी

Sun Apr 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में एक बार फिर मास्क (mask) लौट रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले (rising corona cases) चिंता (Worry) पैदा करने वाले हैं। दिल्ली में कोरोना के 535 नए केसों (535 new cases of corona) के साथ पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत (Positivity rate 23 percent) पहुंच गया है। उधर, […]