देश

Weather Update: तेजी से बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ी राज्यों गिरा तापमान, दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान

नई दिल्‍ली। मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश (Tamil Nadu and Andhra Pradesh) में चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए बेंगलुरु में बारिश (rain in bengaluru) और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. बेंगलुरु में चार दिन बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी राज्यों (hill states) की बात की जाए तो यहां ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी और हल्की बारिश के कारण तापमान में भारी गिरवाट देखी गई है. ऐसे में अब पूरे उत्तर भारत (India) में ठंड बढ़ने लगी है.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पहले से ज्यादा ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह से ठंड और बढ़ने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी (snowfall) का सीधा असर मैदानी इलाकों में पड़ता नजर आ रहा है. मौसम में तेजी से बदलाव होने लगा है. हालांकि, अभी भी ठंड उतनी नहीं है जितनी दिसंबर के महीने में आमतौर पर होती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्लीवालों को अभी कड़कड़ाती ठंड के लिए 15 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा, जब दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.


चक्रवात के कारण बेंगलुरु में बारिश
IMD अधिकारियों ने कहा, चक्रवात ‘मैंडूस’ (Mandous) के कारण, बेंगलुरु में 12 दिसंबर तक बारिश होगी. पूरे समय बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी. दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र मंडौस नामक चक्रवाती तूफान में बदल गया है. पड़ोसी राज्यों को चक्रवात की चेतावनी दी गई है और यह बेंगलुरु को भी प्रभावित करेगा. इसके अलावा कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और उत्तरी आंतरिक क्षेत्रों में 11 और 12 दिसंबर को बिजली गिरने और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में तापमान का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. इन राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों पर साफ देखा जा रहा.

इन राज्यों में भी बढ़ा ठंड का प्रभाव
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने से लोगों का बाहर निकलना पहले से कम देखा जा रहा है. लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं. कई जगहों पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है, जिसके कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही हैं. हर तरफ से लोग अब ठंड की मार झेलने लगे हैं.

Share:

Next Post

Ind vs Pak क्रिकेट मैचों पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- टूर्नामेंट आते रहते हैं...

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे हॉट क्रिकेट मुकाबलों (world’s hottest cricket matches) में एक भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) में ठनी हुई है। दोनों क्रिकेट टीमों के किसी भी देश में क्रिकेट खेलने की संभावना पर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने […]