देश

MP-UP समेत इन 11 राज्यों में बदलेगा मौसम, तेख गर्मी के साथ बारिश के आसार

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) के पहाड़ी, मैदानी और तटीय इलाकों में गर्मी के तीखे तेवर (hot flashes) के बीच बारिश के आसार (chances of rain) बनने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि दिल्ली- एनसीआर (Delhi- NCR) के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को बूंदाबादी (drizzling) हो सकती है। वहीं 17 या 18 मार्च को भी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश संभव है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा के बावजूद गर्मी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है क्योंकि पारे की चाल में तेजी जारी रहेगी।


चार राज्यों में भी बारिश संभव
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार इस सप्ताह दक्षिणी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में बारिश संभव है। तूफान के साथ देश के अधिकतर क्षेत्रों के साथ दक्षिणी प्रायद्वीप में 16 मार्च से 22 मार्च के बीच बारिश होने का अनुमान है। अनुमान है कि यहां पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र में होगी बेमौसम बरसात
क्लाइमेट ट्रेंड के अनुसार इस सप्ताह देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश होगी। पहाड़, मैदान और तटीय क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से ऐसे आसार बन रहे हैं। 15 से 17 मार्च के बाद दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है। पश्चिम बंगाल के उप हिमालीय क्षेत्रों, सिक्किम और उत्तर भारत में 34 से 40 किलोमीटर की गति से हवा चल सकती है।

यहां और तेजी के साथ चढ़ेगा पारा
आईएमडी के ताजा आकलन के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर जा सकता है। इसी तरह मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है। देश के कई राज्यों में हल्की बारिश के साथ हवा चलेगी लेकिन पारे की चाल में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

उत्तर प्रदेश: अगले सप्ताह लू से मुश्किल
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचाल वाले इलाकों में इस सप्ताह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के कई इलाकों में तेज हवा चलने का अनुमान लगाया गया है। अगले सप्ताह यहां के कई शहरों में लू के थपेड़े मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

उत्तराखंड: पांच जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह कुछ दिनों तक बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फ पड़ सकती है। पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में मौसम शुष्क रहेगा।

झारखंड: गरज चमक के साथ बारिश
आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिम स्थित पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा समेत कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश संभव है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है क्योंकि तापमान की चाल में तेजी बरकरार रहेगी।

क्यों बन रहे ऐसे आसार
1.पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाकों में बारिश संभव है।
2.पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में चक्रवाती परिसंचरण होने से ऐसी स्थितियां बन रही हैं।
3.बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी बढ़ने के कारण भी बारिश के हालात बन रहे हैं।
4.तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण भी जल्दी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
5.पश्चिमी पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण बने रहने के कारण ऐसी परिस्थिति बन रही है।

Share:

Next Post

उत्‍तर प्रदेश के जंगल में दिखा सफेद रंग का हिरन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

Tue Mar 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस (IFS) से जुड़े अधिकारी कई बार जानवर और पेड़-पौधों (animals and plants) से जुड़े दिलचस्‍प ट्वीट करते हैं. अपने ट्वीट में वह कई बार प्रकृति से जुड़ी ऐसी जानकारी शेयर करते हैं, जो आम जनता को पता नहीं होती है. IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान (IFS Akash […]