बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

4 मार्च को रामलला के दर्शन करेगा मोहन यादव मंत्रिमंडल, जानें इन 11 राज्यों की कैबिनेट को मिली कौन सी तारीख?

भोपाल: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब दर्शन के लिए हर कोई आतुर हैं. पूरे देश भर से रामभक्त भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसे में दर्शन व्यवस्थाओं में परेशानी आ रही है, जिसे देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने कहा है कि अयोध्या आने से पहले वीआईपी जानकारी दें साथ ही बीजेपी (BJP) शासित राज्यों के मंत्रिमंडल (cabinet of states) के अयोध्या पहुंचने के लिए शेड्यूल भी तैयार कराया गया है.

अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) के दर्शनों की बढ़ती तादाद को देखते हुए मंदिर प्रशासन (temple administration) ने दर्शन का समय बढ़ा दिया है.अब श्रद्धालुओं को रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं, पहले यह समय शाम 7 बजे तक ही था, वहीं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे.


केन्द्रीय कैबिनेट को पीएम का संदेश
इधर अयोध्या में वीआईपी के जाने से व्यवस्थाओं में खलल न हो. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट को संदेश दिया है कि भीड़ को देखते हुए फरवरी महीने में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से जाने से परहेज करें, ताकि प्रोटोकॉल के चलते आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में समस्या न हो. सभी मंत्री मार्च महीने में दर्शन करें.

किस राज्य को मिली कौन सी तारीख?
व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी शासित प्रदेशों के मंत्रिमंडल को रामलला के दर्शनों के लिए अलग-अलग तारीखे निर्धारित की गई हैं. जिसमें सबसे पहले त्रिपुरा कैबिनेट को 31 जनवरी, उत्तर प्रदेश कैबिनेट को एक फरवरी, उत्तराखंड कैबिनेट को 2 फरवरी, महाराष्ट्र कैबिनेट को 5 फरवरी, अरुणाचल कैबिनेट को 6 फरवरी, हरियाणा कैबिनेट को 9 फरवरी, राजस्थान कैबिनेट को 12 फरवरी, गोवा कैबिनेट को 15 फरवरी, असम कैबिनेट को 22 फरवरी, गुजरात कैबिनेट को 24 फरवरी और मध्य प्रदेश कैबिनेट को 4 मार्च की तारीख दी गई है.

Share:

Next Post

75वें गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, आमेर किले में हुआ जोरदार स्वागत

Thu Jan 25 , 2024
नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल […]