इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से तीन दिन इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  • बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण भिगेगा प्रदेश

इंदौर। इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में आज से अगले तीन दिन तेज बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसका असर कल से ही नजर आ रहा है। कल दिन और रात में कुछ देर के लिए पूरे शहर में तेज बारिश देखने को मिली। आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं?


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाली की खाड़ी में एक सिस्टम बना था जो कम दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है। ट्रफ लाइन इंदौर के नजदीक से ही जाने के कारण इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में आज से अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। कल भी खंडवा और खरगोन में तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। वहीं इंदौर विमानतल पर 5 मिलीमीटर, रिगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 12.75 मिमी और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 10.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। आज सुबह से बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट की उम्मीद है।

Share:

Next Post

अतिक्रमण हटाने गए, संकरी गली में पोकलेन ही फंस गई

Mon Sep 12 , 2022
शंकरगंज में पशुपालक का विशाल मकान और बाड़ा ढहाना शुरू इंदौर। आज सुबह शंकरगंज में नगर निगम का भारी-भरकम अमला तंग बस्तियों में पोकलेन और कई जेसीबी लेकर पशुपालक का मकान और बाड़ा तोडऩे पहुंचा। वहां इसके पहले तंग बस्ती में कई जगह पोकलेन फंस गई थी, जिसे जैसे-तैसे निकाला गया और कार्रवाई शुरू करने […]