बड़ी खबर

West Bengal : चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने किया ममता बनर्जी का समर्थन

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है। यादव तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य में प्रचार करने भी आ सकते हैं। इस संबंध में अखिलेश की ओर से तृणमूल नेतृत्व को सूचित भी कर दिया गया है।


तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अखिलेश यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया था और अपना नैतिक समर्थन जताया था। इसके अलावा उन्होंने राज्य की जनता से भी अपील की है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के ही पक्ष में मतदान हो।

सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के लिए अखिलेश यादव बंगाल भी आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व अखिलेश यादव की यह अपील काफी मायने रखती है। क्योंकि पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं। खासकर यादव समुदाय के, जिन पर थोड़ा बहुत प्रभाव अखिलेश यादव का भी माना जाता है। इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महागठबंधन की कवायद शुरू की थी, जिसमें अखिलेश यादव भी थे।

Share:

Next Post

28 मार्च को पड़ रहा है होली का त्‍यौहार, ऐसे करें होलिका का दहन

Mon Mar 1 , 2021
साल 2021 में 28 मार्च को पड़ रहा है होली का त्‍यौहार और इसी दिन को पूरे विधि-विधान अनुसार होलिका दहन किया जाता है । अगले दिन रंग भरी होली मनाई जाएगी। हिंदू संस्कृति में होली का त्योहार, दो दिवसीय पर्व होता है। इसकी शुरुआत होलिका दहन से होती है। होलिका दहन फाल्गुन मास (Phalgun […]