बड़ी खबर राजनीति

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर सीट पर प्रचार का अंतिम दिन आज, भाजपा ने उतारे 80 नेता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बहुचर्चित भवानीपुर सीट (Bhawanipur seat) पर 30 सितंबर (30 September) को मतदान (Voting) होना है। लेकिन आज यानी सोमवार शाम से इस सीट पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा। ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव (by-elections by parties) की तैयारियों में अंतिम दम भरने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को रोकने के लिए अपने 80 नेताओं को मैदान में उतारा है। ये नेता आज पूरे जोर-शोर से इस विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। तो वहीं, टीएमसी ने भी पूरी तैयारी कर ली है।


ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल मैदान में 
भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। भाजपा इस सीट को किसी भी तरह से जीतना चाह रही है। ऐसे में पार्टी ने अपने दस नेताओं को सभी वार्डों में दौरा करने का निर्देश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजे से 11 बजे तक प्रचार का पहला चरण होगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरा चरण पूरा होगा। इसी के साथ इस सीट पर चुनाव प्रचार भी थम जाएगा।

टीएमसी ने भी भरा दम
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में टीएमसी ने भी अपने कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है। ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी का कहना है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल करेंगी।

Share:

Next Post

सीएम शिवराज श्रमिकों के खाते में आज डालेंगे 321 करोड़ रुपए

Mon Sep 27 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज प्रदेश की जनता को कई सौगात देंगे. इनमें मुख्यमंत्री संबल योजना (MukhyaMantri Sambal Yojana) के तहत 14,475 श्रमिकों के खाते में 321 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देना (321 crores will be deposited in the account of workers) और 29 विद्युत उपकेंद्रों का भूमि […]