देश

पॉक्सो को लेकर बोले बृजभूषण, “इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे’

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पॉक्सो कानून के तहत एक मामले का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने गुरुवार को बहराइच में कहा कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है और वह संतों के नेतृत्व में इस कानून को बदलने के लिए सरकार को ‘मजबूर’ करेंगे.

सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पहलवानों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सिंह पर एक मामला पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी पांच जून को अयोध्या में संतों की रैली का आह्वान किया है जिसमें उन्होंने 11 लाख संतों के पहुंचने का दावा किया है. इसी रैली की तैयारी को लेकर आज सिंह ने एक सभा को संबोधित किया.


‘अधिकारी तक इसके दुरुपयोग से अछूते नहीं…’
सभा में BJP सांसद ने पॉक्सो कानून और उसके प्रावधानों का विरोध करते हुए दावा किया कि इसका बड़े पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा है. उनका कहना था कि इस कानून का बच्चों, बुजुर्गों एवं संतों के खिलाफ दुरूपयोग हो रहा है तथा अधिकारी तक इसके दुरुपयोग से अछूते नहीं हैं.

उन्होंने कहा,‘‘ संतों की अगुवाई में हम सरकार को कानून (पॉक्सो) बदलने के लिए मजबूर कर देंगे. मेरे खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इनके पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है.’’

इससे पहले ने सांसद ने पहलवानों के धरने पर बड़ा दावा किया था. बीजेपी सांसद का कहा था कि ये कांग्रेस की मदद से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, “खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो जंतर-मंतर पर धरना नहीं दे रहे हैं. ये कहां के खिलाड़ी हैं, इनका खेल हो चुका है. अब ये चुनाव लड़ेंगे, हुड्डा साहेब जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद.”

Share:

Next Post

अस्पताल का हाल बेहाल लाशों को रखने का इंतजाम तक नहीं

Fri May 26 , 2023
इंदौर (indore)। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक हैरान कर देनेवाली खबर सामने आई है। इंदौर जिला अस्पताल (Indore District Hospital) की खामियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में आने वाले 17 पुलिस थानों के शवों को रखने के लिए अस्पताल में डीप फ्रीजर (deep freezer) की […]