नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) में स्टेटस अपडेट (Status Update) के लिए नया फीचर (New feature) आने वाला है। कंपनी का यह लेटेस्ट फीचर (Latest feature) स्टेटस अपडेट (Status update) से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटोज (Sticker Photos) ऐड कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को नए कॉन्टेंट स्टिकर का ऑप्शन देगा, जिसका इस्तेमाल करके यूजर एक स्टेटस अपडेट में मल्टिपल फोटो ऐड कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.10 में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
वीडियो पर भी लगा सकेंगे स्टिकर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। यह फीचर मल्टिपल फोटो को एक सिंगल स्टेटस अपडेट में पोस्ट करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर एक बार में अपने बेस्ट मूमेंट्स को वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को दिखा सकते हैं। नया फीचर अलग-अलग स्टेटस अपडेट को पोस्ट करने की जरूरत को खत्म करने का दम रखता है। खास बात है कि यूजर स्टेटस अपडेट के जरिए शेयर किए जाने वाले वीडियो पर भी स्टिकर फोटो लगा सकते हैं। वीडियो में अडिशल इमेज के ऐड होने से स्टेटस अपडेट और मजेदार हो जाएगा।
इंस्टाग्राम स्टोरी से इंस्पायर्ड फीचर
रिपोर्ट के अनुसार स्टिकर फोटो को रिसाइज किया जा सकेगा और ये मुवेबल भी होंगे, ताकि यूजर इसे अपनी जरूरत के अनुसार अरेंज कर सकें। WABetaInfo ने बताया कि ये स्क्वेयर, सर्कुलर और स्टार जैसे कई शेप में आएंगे। इससे यूजर को अपने स्टेटस अपडेट के डिजाइन को सेलेक्ट करने में भी आसानी होगी। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में लगाए जाने वाले स्टिकर्स से इन्सपायर्ड है। बताते चलें कि वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved