टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp लेकर आया नया फीचर, देख लेने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा फोटो


WhatsApp अब यूजर्स के लिए व्यू वंस फीचर को जारी कर रहा है। इस फीचर से फोटो या वीडियो को रिसीवर एक बार ही देखा जा सकता है। यूजर्स WhatsApp के नए वर्जन में इस फीचर को यूज कर सकते हैं।

WhatsApp के नए वर्जन को ऐपल के ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नए अपडेट के बाद WhatsApp इन-ऐप मैसज नोटिफिकेशन में भी बदलाव होगा। WhatsApp व्यू वंस फीचर को कुछ टाइम से टेस्ट कर रहा था।

इस फीचर से फोटो या वीडियो देख लेने के बाद गायब हो जाते हैं। हालांकि इस फीचर की एक खामी भी है। इससे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कंटेंट को सेव करके रखा जा सकता है।

भारत में WhatsApp का ये फीचर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के जरिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर को एनेबल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको किसी कॉन्टैक्ट को गायब होने वाले फोटो या वीडियो भेजने से पहले कैप्शन बार में मौजूद 1 आइकन पर क्लिक करना होगा।



इस फीचर से भेजे जाने वाले फोटो या वीडियो जब रिसीवर एक बार देख लेगा तब वो चैट में नहीं दिखेगा। मीडिया कंटेंट यूजर के फोटो या गैलरी में भी सेव नहीं होगा और इसे ऐप के जरिए फॉरवॉर्ड भी नहीं किया जा सकेगा। व्यू वंस फीचर से भेजे गए मीडियो को अगर यूजर्स 14 दिन तक ओपन नहीं करते हैं तो वो एक्सपायर हो जाएगा।

इसको स्क्रीनशॉट लेकर सेव किया जा सकता है। WhatsApp इस फीचर को सितंबर 2020 से ही टेस्ट कर रहा है। इस साल इसके बीटा टेस्टिंग को भी एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उतारा गया था। कुछ यूजर्स के लिए इस फीचर पिछले महीने लाया गया था।

 

Share:

Next Post

ब्लैकमेल कांड में नेता-व्यापारियों का फंसा तीन करोड़, अब सता रहा है ये डर

Wed Aug 4 , 2021
जावरा: आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी की बेटी से तीन करोड़ रुपये के ब्लैकमैलिंग कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी निशित को करोड़ों रुपये देने में युवती के व्यापारी पिता का ही हाथ है। दरअसल, निशित ने आपत्तिजनक फोटो को लेकर युवती को इतना मजबूर कर दिया था कि वह बिलकुल […]