मनोरंजन

दीपिका पादुकोण पर सवाल पूछा तो भड़की कंगना, बोली-मैं यहां उनकी फिल्म प्रमोट करने नहीं बैठी

मुंबई। कंगना रणौत(Kangana Ranaut) ने गुरुवार को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के अपकमिंग रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का प्रमोशन (Promotion of upcoming reality show ‘Lockup’) किया। कंगना रणौत(Kangana Ranaut) इस शो की होस्ट हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक रिपोर्टर ने कंगना रणौत(Kangana Ranaut) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हालिया विवाद के बारे में पूछा, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी छोटी ड्रेस का मजाक उड़ाया था। इसपर कंगना रणौत(Kangana Ranaut) ने रिपोर्टर को ऐसा जवाब दिया कि वहां बैठे लोग देखते रह गए।



दरअसल कंगना रणौत(Kangana Ranaut) से पूछा गया था कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी महिला को उसके पहनावे के लिए ट्रोल किया जा रहा है, यह महिला सशक्तिकरण की लड़ाई को कैसे प्रभावित करती है। इस पर कंगना रणौत(Kangana Ranaut) ने कहा, ‘मैं यहां उन लोगों का बचाव और उनके लिए बोलने के लिए हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं।’
कंगना रणौत (Kangana Ranaut) आगे कहती हैं, ‘दीपिका पादुकोण के पास अपनी आवाज है, एक प्लेटफॉर्म और फैन फॉलोइंग है। वह खुद का बचाव कर सकती हैं। मैं यहां पर उनकी फिल्म प्रमोट करने के लिए नहीं बैठी हूं। आप बैठ सकती हैं। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्रेडी बर्डी ने ‘दीपिका को लेकर एक कमेंट किया था। फ्रेडी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बॉलीवुड का न्यूटन नियम, जैसे-जैसे गहराइयां की रिलीज डेट पास आती जाएगी। कपड़े छोटे होते जाएंगे।’ हालांकि दीपिका ने इसका जवाब देते हुए कह था- ‘वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्रह्मांड प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉनों से बना है… पर वो मूर्खों के बारे में बताना भूल गए।’

Share:

Next Post

केंद्र सरकार को बताना पड़ा उच्चतम न्यायालय को, कितने लगाए अब तक कोविड टीके

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्‍ली।  केंद्र (Central Government)  ने उच्चतम न्यायालय ( Supreme Cour) को बताया कि बगैर वैध पहचान पत्र वाले 77 लाख लोगों को कोविड-19 टीके (Covid Vaccines) की पहली खुराक और 14.55 लाख को दूसरी खुराक दी गई है। हालांकि, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि […]