देश

मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो वकील कर दी फायरिंग

नई दिल्‍ली। जिस तरह वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का कहर बढ़ रहा है इस पर लगाम लगाने के लिए सरकारें व‍िभिन्‍न प्रकार की पावबंधियां भी लगा रही जिससे लोगों को अभी से परेशानी होने लगी है। इसी तरह मामला राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (capital Delhi) में देखने को मिला जहां व्‍यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।



बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच दिल्ली में 33 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और रिश्तेदार को मास्क नहीं लगाने के लिए जब दो पुलिसकर्मियों (Delhi Police) ने रोका, तब उन्होंने पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया बल्कि पिस्तौल से पांच गोलियां चला दीं।

बताया जा रहा है कि यह व्‍यक्ति पेशे से वकील है और उसे पुलिस ने शनिवार देर रात कर्फ्यू के दौरान सीमापुरी गोलचक्कर पर कार चलाते हुए देखा और रोकने की कोशिश की। इससे वह भड़क गया। इसके बाद न सिर्फ उसने बल्कि उसकी पत्‍नी और बहन ने भी दो पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है।

Share:

Next Post

Omicron's Crisis : डेल्टा ने भी पकड़ा जोर, मरीजों में मिले दोनों वैरिएंट

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) ने पूरी दुनिया में एक बार फिर लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है। यहां तक कि ब्रिटेन और अमेरिका (Britain and America) के हालात अभी भी गंभीर बनते जा रहे है। वहीं अगर भारत की बात करें इस समय देश में कोरोना के नए वेरियंट […]